Jimmy Neesham ने की Fans से गुजारिश, बार-बार World Cup Final की हार को याद दिलाना बंद करें
कीवी टीम के क्रिकेटर जेम्स नीशम (James Neesham) को अकसर सोशल मीडिया पर कई वजहों से ट्रोल किया जाता है. रविवार के दिन वो एक क्रिकेट फैंस से उलझ गए जो उन्हें वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) की याद दिला रहा था.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल (World Cup 2019 Final) मुकाबले ने उनके प्रदर्शन को लेकर याद किया जाता है. सुपर ओवर में तमाम कोशिश के बाद वो कीवी टीम को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे थे.
फैंस से उलझे जेम्स नीशम
जेम्स नीशम (James Neesham) को अकसर सोशल मीडिया पर कई वजहों से ट्रोल किया जाता है. रविवार के दिन वो एक क्रिकेट फैंस से उलझ गए जो उन्हें वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) की याद दिला रहा था. इस मैच में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
फैंस ने किया इमोशनल तो भड़क गए नीशम
एक क्रिकेट फैन ने कहा, 'मैं आज भी उम्मीद करता ही कि नीशम किस तरह वर्ल्ड कप फाइनल का अंत करते, जब उन्होंने आर्चर की गेंद पर सिक्स लगाया था. उसके बाद कीवी टीम को 4 गेंदों में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी. इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए जेम्स नीशम (James Neesham) ने भड़कते हुए कहा, 'आप एक दिन की छुट्टी ले लो, ये बेहतर होगा.'
WC फाइनल को क्यों भूलना चाहते हैं नीशम?
वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच खेला गया था, जिसका फैसला सुपरओवर में हुआ. इंग्लैंड ने सुपरओवर में बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 6 गेंदों में इतने ही रन ठोंके. ये ओवर टाई होने के बावजूद इंग्लैंड को चैंपियन घोषित किया गया क्योंकि अंग्रेजों ने ज्यादा बाउंड्री लगाई थी. जेम्स नीशम की कोशिशें नाकाम रही यही वजह है कि वो इस लम्हे को दोबारा याद नहीं करना चाहते.