अनिल कुंबले की बधाई पर सागरिका ने कहा- मैं दो बच्चों की मां हूं
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज और आईपीएल 10 में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने सगाई कर ली है. उन्होंने इस बात की घोषणा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी. जहीर ने बॉलीवुड अभिनेत्री `चक दे` फेम गर्ल सागरिका घाटगे से सगाई की है.
नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज और आईपीएल 10 में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने सगाई कर ली है. उन्होंने इस बात की घोषणा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी. जहीर ने बॉलीवुड अभिनेत्री 'चक दे' फेम गर्ल सागरिका घाटगे से सगाई की है.
बता दें कि 'चक दे' में हॉकी खिलाड़ी प्रीति सबरवाल का किरदार निभा रही सागरिका फिल्म में क्रिकेटर से शादी के लिए मना कर देती हैं, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने एक क्रिकेटर को ही अपना हमसफर चुना है.
जहीर खान ने पोस्ट करते हुए लिखा- अपनी पत्नी की पसंद पर कभी हंसना नहीं चाहिए क्योंकि आप भी उन्हीं की पसंद होते हैं. आगे लिखा है- जिंदगी भर के साथी.
सागरिका ने खुद भी इस बात का ऐलान सोशल मीडिया पर किया. जहीर और सागरिका की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
टीम इंडिया के कोच कुंबले ने जहीर खान और सागरिका को सगाई की बधाई दी, लेकिन असली गड़बड़ तब हो गई जब कुंबले ने बधाई देने के लिए सागरिक घाटगे को टैग करने की जगह जानी-मानी पत्रकार सागरिका घोष को टैग कर दिया.
सिर्फ अनिल कुंबले ही नहीं, दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी गलत सागरिका को टैग कर दिया. इसके बाद सागरिका ने सबकी गलतफहमी दूर की. उन्होंने कुंबले और दिल्ली डेयरडेविल्स को टैग करते हुए लिखा कि उन्होंने जिस सागरिका को टैग किया है, वे दो बच्चों की मां हैं. बता दें कि सागरिका घोष जाने-माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई की पत्नी हैं.
गौरतलब है कि जहीर और सागरिका पिछले 2 साल से साथ हैं. सागरिका अक्सर जहीर के साथ पार्टियों में नजर आ जाती थी. युवराज की शादी में भी सागरिका और जहीर एक साथ पहुंचे थे.
दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच में भी सागरिका जहीर की हौसला अफजाई के लिए पहुंचती रही हैं. हालांकि दोनों ही अबतक अपने रिश्ते को लेकर खामोश थे, लेकिन अब दोनों ने एक दूसरे को अपना हमसफर चुन ही लिया है.
हालांकि, इसके बाद दिल्ली डेयर डेविल्स ने माफी मांगी और सही सागरिका को विश किया.
अनिल कुंबले ने भी अपना ट्वीट करके नया ट्वीट किया.
दरअसल, पिछले साल दोनों को युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी में भी एक साथ देखा गया था तभी से उनके बीच की रिलेशनशिप की चर्चाएं होने लगी थीं। हालांकि तब सागरिका ने कहा था कि, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी.
इसके बाद युवराज ने सागरिका के फिल्म 'इरादा' के रिलीज होने के वक्त जहीर को लेकर एक मजाकिया ट्वीट भी किया था. तब से ही इस बाद के कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों जल्दी ही अपने संबंध का सार्वजनिक ऐलान कर सकते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि जहीर खान काफी समय से सागरिका से दोस्ती करने के इच्छुक थे जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी ने दोनों की मुलाकात कराई थी.