Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Playing 11: चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और पूर्व विजेता राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच आईपीएल-2023 का 37वां मैच जयपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस बीच एक खिलाड़ी का प्लेइंग-11 में शामिल होने का सपना फिर से टूट गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी ने नहीं बदली प्लेइंग-11


जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया. एक खिलाड़ी का दिल फिर से टूट गया. जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि युवा पेसर राजवर्धन हैंगरगेकर हैं. राजवर्धन को सीजन में अभी तक 2 मैचों में मौका दिया गया है.


कप्तान ने दिया बड़ा बयान


सीएसके के कप्तान धोनी ने टॉस हारने के बाद गेंदबाजों को लेकर बयान भी दिया. उन्होंने कहा, 'इस पिच में गति अच्छी दिख रही है लेकिन औसत उछाल थोड़ा कम है. हम अपनी टीम (गेंदबाजों) में चरित्र-निर्माण (Character Building) करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें खुद पर विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.' इससे धोनी ने साफ कर दिया है कि गेंदबाजों को मौके देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है. 


पहले मैच में कमाल, फिर फ्लॉप


राजवर्धन ने सीजन में अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला. अहमदाबाद में खेले गए सीजन के उस मुकाबले में 20 साल के इस पेसर ने कमाल का प्रदर्शन किया और 3 विकेट लिए. उन्होंने 36 रन भी लुटाए. इसके बाद अगले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ राजवर्धन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 24 रन लुटाने के बाद कोई विकेट नहीं ले सके. फिर कप्तान धोनी ने उन्हें अभी तक प्लेइंग-11 से बाहर ही रखा है.


कौन हैं राजवर्धन


राजवर्धन हैंगरगेकर अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं. वह घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. तुलजापुर में जन्मे दाएं हाथ के इस पेसर ने अपने करियर में अभी तक 4 फर्स्ट क्लास और 13 लिस्ट ए मैच खेले हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 विकेट लिए हैं जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 25 विकेट हैं. अभी तक के अपने ओवरऑल टी20 करियर में राज ने 10 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.