IPL 2022: CSK vs PBKS मैच का लाइव स्कोर और लाइव कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के 11वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ. इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जवाब में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए. लेकिन सीएसके की टीम 10 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन बना पाई.


सीएसके की तीसरी शर्मनाक हार


सीएसके को पंजाब के खिलाफ 54 रनों से हारकर अपनी लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. 181 रनों का पीछा करने आई सीएसके की शुरुआत खराब रही. सीएसके की ओर से आज किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चल पाया. सिर्फ शिवम दुबे ही 57 रन बना पाए. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 23 रन बनाए. पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 3 विकेट लिए. वहीं, लियाम लिविंगस्टोन और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट लिए. 


पंजाब ने बनाए 180 रन 


सीएसके के खिलाफ पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 180 रन बनाए. पंजाब की ओर से घातक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छककों के दम पर 60 रन बनाए. इसके अलावा शिखर धवन ने 33 और जीतेश शर्मा ने 26 रनों की पारी खेली. सीएसके की ओर से क्रिस जोर्डन और ड्वेन प्रीटोरियस ने 2-2 विकेट झटके. 


सीएसके ने गंवाए पहले दो मैच


सीएसके की टीम के लिए अबतक आईपीएल 2022 बेहद खराब रहा है. सीएसके ने आजतक कभी आईपीएल में अपने पहले दो मैच नहीं गंवाए हैं, लेकिन इस साल रवींद्र जडेजा की कप्तानी में ऐसा देखने को मिला है. सीएसके को पहले केकेआर और फिर लखनऊ की टीम ने मात दी. वहीं पंजाब ने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया लेकिन दूसरे मैच में उन्हें भी केकेआर ने हरा दिया.


दोनों टीमों की प्लेइंग 11:


पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा


चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी