IPL 2020 KKR vs MI: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच की पूरी कहानी
कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया जो लगभग एकतरफा रहा.
टॉस के बॉस
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. (फोटो-IANS)
मुंबई की ओपनिंग जोड़ी
रोहित शर्मा ने अपने ओपनिंग पार्टनर क्विंटन डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत की. (फोटो-IANS)
केकेआर की पहली कामयाबी
कार्तिक का फैसला सही साबित होता दिखा जब मुंबई के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक महज 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए. (फोटो-IANS)
विकेट को तरसे चेन्नई के गेंदबाज
इस बाद कोलकाता के गेंदबाज विकेट लेने को तरस गए. क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर जम चुके थे. (फोटो-IANS)
फिफ्टी से चूके सूर्यकुमार यादव
तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे सूर्य कुमार यादव ने कप्तान रोहित का बखूबी साथ निभाया, और वो 28 गेंदों में 6 चौके और 1 सिक्स की मदद से 47 रन बनाए. (फोटो-IANS)
रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी के जरिए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. उन्होंने 54 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली.(फोटो-IANS)
सौरभ तिवारी की पारी
सौरभ तिवारी ने अपनी टीम के लिए 13 गेंदों में 21 रन का योगदान दिया. (फोटो-IANS)
बदकिस्मती के शिकार हुए हार्दिक
छठे नंबर पर आए हार्दिक पांड्या क्रीज पर जमने की कोशिश रहे थे, लेकिन अजीबोगरीब तरीके से हिट विकेट हो गए. उन्होंने 13 गेंदों में 18 रन बनाए (फोटो-PTI)
150 क्लब में किरोन पोलार्ड
अपना 150वां मैच खेल रहे किरोन पोलार्ड 13 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस तरह मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. (फोटो-IANS)
शिवम मावी की गेंदबाजी
कोलकाता की तरफ से शिवम मावी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. (फोटो-IANS)
मुंबई इंडियंस ने केकेआर की ओपनिंग की कमर तोड़ी
केकेआर को अब बड़े लक्ष्य का पीछा करना था, टीम ने शुभमन गिल और सुनील नरेन को ओपनिंग के लिए उतारा, अपने पसंदीदा ऑर्डर के पर बल्लेबाजी मिलने के बावजूद शुभमन गिल इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे 7 रन पर आउट हो गए, सुनील नरेन भी जल्द पवेलियन वापस लौट गए. वो महज 9 रन ही बना सके.(फोटो-IANS)
राणा-कार्तिक की कोशिश
दिनेश कार्तिक ने नीतीश राणा के साथ पारी संभालने की कोशिश की. कार्तिक ने 30 और राणा ने 24 रन बनाए, राणा को पोलार्ड ने आउट किया. (फोटो-IANS)
फ्लॉप हुए रसेल और मोर्गन
आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन से केकेआर को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज नाकाम रहे और क्रमश: 11 और 16 रन ही बना सके. (फोटो-IANS)
कमिंस की पारी
पैट कमिंस ने तेजी से 12 गेंदों में 33 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. (फोटो-IANS)
बड़े अंतर से मुंबई की जीत
कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 146 रन ही बना सकी, और इस तरह मुंबई इंडियंस ने ये मुकाबला 49 रन से जीत लिया. (फोटो-IANS)
जीत के हीरो रोहित शर्मा
मुंबई की तरफ से शानदार पारी खेलने के लिए रोहित शर्मा को 'मैच ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. (फोटो-IANS)