IPL 2020 KKR vs RCB: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच की पूरी कहानी
शारजाह के मैदान में कोलकाता और बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें RCB ने KKR के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की.
टॉस के बॉस
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. (फोटो-BCCI/IPL)
आरसीबी की अच्छी शुरुआत
आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी और 67 रन की पार्टनरशिप की. (फोटो-BCCI/IPL)
पडिक्कल की पारी
ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों में 32 रन बनाए. (फोटो-BCCI/IPL)
फिफ्टी से चूके फिंच
आरोन फिंच ने 37 गेंदों में 4 चौके और 1 सिक्स की मदद से 47 रन की पारी खेली. (फोटो-BCCI/IPL)
विराट का धीमा खेल
विराट कोहली ने धीमी पारी खेलते हुए 28 गेंदों पर 33 रन बनाए. (फोटो-BCCI/IPL)
डिविलियर्स का दम
शारजाह के मैदान में एबी डिविलियर्स का तूफान देखने को मिला. (फोटो-BCCI/IPL)
आरसीबी का बड़ा स्कोर
आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए. (फोटो-BCCI/IPL)
केकेआर की खराब शुरुआत
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने खराब शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन 8 रन के निजी स्कोर पर नवदीप सैनी के शिकार हुए. (फोटो-BCCI/IPL)
राणा भी नाकाम
नीतीश राणा भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 9 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. (फोटो-BCCI/IPL)
गिल की कोशिश
शुभमन गिल ने अच्छी कोशिश की और 25 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. (फोटो-BCCI/IPL)
कार्तिक पूरी तरह फ्लॉप
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद बैटिंग पर उतरने वाले बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और कोलकाता की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी. (फोटो-BCCI/IPL)
जीत के हीरो एबी डिविलियर्स
आरसीबी ने ये मुकाबला 82 रन से जीत लिया. एबी डिविलियर्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. (फोटो-BCCI/IPL)