Foreign Player Statement: आईपीएल 2023 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने 10 रनों से जीत दर्ज कर ली. इसी जीत के साथ लखनऊ की टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में खेलने वाले एक विदेशी खिलाड़ी ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कह दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस विदेशी खिलाड़ी ने कही चुभने वाली बात! 


राजस्थान रॉयल्स और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि अगर कोई कमेंटेटर किसी खिलाड़ी की आलोचना करता है तो वह केवल अपना काम कर रहा है और इसे स्वीकार करना किसी भी क्रिकेटर के करियर का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए. बटलर ने ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि स्वीकृति आपके काम का एक बड़ा हिस्सा है. इस बात को स्वीकार करना कि प्रसारणकर्ता किसी को अपनी राय देने के लिए भुगतान करता है, वे सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. जब वे मेरी आलोचना करते हैं तो यह मुझ पर व्यक्तिगत हमला नहीं होता है. 


अपनी चीजें स्वीकार करनी होंगी


बटलर ने आगे कहा कि मैं अन्य खेल देखता हूं. मैं फुटबॉल देखता हूं और कहा जाता है ओह वह कैसे चूक गया? यह इतना आसान था. ठीक यही लोग करते हैं जब मैं कैच छोड़ता हूं या कम स्कोर पर आउट हो जाता हूं. जब मैं दूसरे खेल देखता हूं तो मैं भी ऐसा ही करता हूं. इसे बस स्वीकार करना होगा. इंग्लैंड के लिए सीमित ओवरों में कप्तानी करने वाले बटलर का कहना है कि वह हमेशा सभी प्रारूप में खेलने वाला क्रिकेटर बनना चाहते थे और टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन नहीं कर पाना एक ऐसी चीज है जो अभी भी उन्हें परेशान करती है. 


अपनी बल्लेबाजी पर कही ये बात 


बटलर ने कहा कि मेरी ताकत हमेशा बेहतर एकदिवसीय और टी20 खिलाड़ी होना रही है. मैं सभी प्रारूप का खिलाड़ी और एक बहुत ही सफल टेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए बेताब था. मैंने काफी टेस्ट क्रिकेट खेला लेकिन कभी भी इस स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया, जिससे मुझे लगता है कि मैंने वह हासिल कर लिया है जो करना चाहता था. मैं हमेशा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनना चाहता हूं. 


भारतीय क्रिकेटर्स पर दिया बयान 


बटलर ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कहा कि जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों को प्यार और समर्थन दिया जाता है, उनकी प्रसिद्धि का स्तर अविश्वसनीय है. केवल एक चीज जिसे मैं इंग्लैंड के फुटबॉल से जोड़ सकता हूं. यह देखना आकर्षक है कि वे इससे कैसे निपटते हैं. मीडिया का सामना करना आईपीएल से सीखा है कि कैसे अफरातफरी के बीच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अच्छे तरीके से इससे निपटते हैं. 


वर्ल्ड कप पर कह दी ये बात   


अक्टूबर-नवम्बर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर बटलर ने कहा कि भारत क्रिकेट खेलने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है तो यह बहुत बड़ा होने वाला है. एक बार जब आईपीएल खत्म हो जाएगा तो ध्यान उस ओर लगना शुरू हो जाएगा. इंग्लैंड के पास मजबूत खिलाड़ियों का समूह है. 2015 के बाद से हमारा क्रिकेट और मजबूत होता चला गया है. हमारी टीम अच्छी है, संतुलित है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|