IPL: तू चल मैं आया... शर्मनाक हार के साथ राजस्थान पर मंडराया खतरा, बैंगलोर ने 59 रन पर समेटी पारी
IPL 2023: पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में खेले गए आईपीएल-2023 के मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) ने 109 रनों से हरा दिया. राजस्थान का इस हार के साथ प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी मुश्किलों में फंस गया है.
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Highlights: तू चल मैं आया... कुछ ऐसा ही नजारा रहा रविवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में. अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स को उसी के मैदान पर 112 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस हार के साथ राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी मुश्किलों में नजर आने लगा है. आरसीबी ने 5 विकेट पर 171 रन बनाने के बाद राजस्थान की पारी महज 59 रन पर समेट दी.
आरसीबी ने दिया 172 रन का टारगेट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बैंगलोर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी (55) और ग्लेन मैक्सवेल (54) ने अर्धशतक जड़े. डुप्लेसी ने 44 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के जड़े. अनुज रावत ने 11 गेंदों पर 29 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. राजस्थान के लिए मीडियम पेसर केएम आसिफ और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट झटके जबकि एक विकेट संदीप शर्मा को मिला.
महज 59 रन पर सिमट गई टीम
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान टीम की पारी 10.3 ओवर में महज 59 रन पर सिमट गई. टीम के लिए केवल शिमरोन हेटमायर (35) और जो रूट (10) ही दहाई के आंकड़े को छू सके. हेटमायर ने 19 गेंदों पर एक चौका और 4 छक्के लगाए. जो रूट ने 15 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया. 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. आरसीबी के लिए वेन पार्नेल ने 3 विकेट लिए जबकि कर्ण शर्मा और माइकल ब्रैसवेल को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 1-1 विकेट झटका.
नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स टीम के नाम इसी के साथ शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. यह इस टीम का आईपीएल में दूसरा सबसे कम स्कोर है. वहीं, लीग का ओवरऑल तीसरा सबसे कम स्कोर है. राजस्थान टीम साल 2009 में केपटाउन में आरसीबी के खिलाफ ही 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी.