RCB की टीम को लगा बड़ा झटका, अचानक IPL 2023 से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम की एक बड़ा झटका लगा है. टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी इस लीग से बाहर हो गया है.
Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. लेकिन इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज चोट के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बड़ा मैच विनर साबित हुआ था. मगर इस सीजन में ये खिलाड़ी अब फैंस को खेलते हुए दिखाई नहीं देगा.
RCB की टीम को लगा बड़ा झटका
2021 आईपीएल में डेब्यू करने वाले धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इस बार चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से बाहर हो गए हैं. IPL 2022 में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी क्लासिक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया था. IPL 2022 उन्होंने आठ मैचों में 55.50 की औसत से एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 333 रन बनाए. आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 112 रन रहा है. रजत पाटिदार (Rajat Patidar) की एड़ी में चोट लगी है, जिसके चलते वह इस सीजन से बाहर हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने उनके बाहर होने की पुष्टी भी कर दी है.
रणजी ट्रॉफी में दिखाया दम
आईपीएल के अलावा रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने घरेलू क्रिकेट में भी तूफानी प्रदर्शन किया है. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाया और उन्होंने दूसरे स्थान पर रहकर 658 रनों के साथ सीजन का अंत किया. उन्होंने 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 3795 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक शामिल हैं. वहीं, 51 लिस्ट मैचों में उन्होंने 1648 रन बनाए हैं. रजत (Rajat Patidar) ने अपने भारत-ए डेब्यू पर भी सभी का ध्यान खींचा, जिसमें 106.33 की औसत से चार पारियों में 319 रन बनाए थे.
आरसीबी का 2023 आईपीएल का स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, डेविड विली, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे