IPL 2023: बारिश के चलते आज नहीं खेला जाएगा दिल्ली और RCB के बीच मैच? सामने आया बड़ा अपडेट
RCB vs DC Match: आईपीएल (IPL 2023) का 20वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाना है. इस मैच से पहले मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
IPL 2023 RCB vs DC Match: आईपीएल (IPL 2023) में आज (15 अप्रैल) फैंस का दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. आज का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाना है. इस मैच से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आइए आपको बताते हैं कि मौसम इस मुकाबले के दौरान बिगाड़ेगा खेल या फैंस को देखने को मिलेगा ये शानदार मैच.
दिल्ली और RCB मैच में मौसम बिगाड़ेगा खेल?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में तापमान 21 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. गौरतलब है कि खेल के दौरान बारिश की उम्मीद नहीं है. मैच पिचली बार की तरह ही पूरा खेला जाएगा. आपको बता दें कि इस मुकाबले का टॉस 3 बजे और मैच की शुरुआत 3:30 बजे से होगी.
पिच से बल्लेबाजों को मिलेगी मदद
आईपीएल 2023 में आरसीबी के खाते में अभी तक सिर्फ 1 जीत ही दर्ज है. वहीं, दिल्ली टीम ने अभी तक जीत का अपना खाता नहीं खोला है. दिल्ली ने अभी तक खेले चारों मुकाबलों में हार सामना किया है. ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का लक्ष्य अमूमन 180 से ज्यादा ही रहता है, ऐसे में ये मुकाबला हाई स्कोरिंग रह सकता है.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|