Virat Kohli RCB vs LSG 2023: आईपीएल (IPL 2023) का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में फैंस को धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से एक विस्फोटक पारी देखने को मिली. लेकिन 40 साल के गेंदबाज के सामने वह अपना विकेट खो बैठे.  विराट कोहली (Virat Kohli) छक्का लगाने के चक्कर में इस गेंदबाज का शिकार बने. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 साल के गेंदबाज ने किया विराट का शिकार


लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि विराट एक अर्धशतकीय पारी खेलकर अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) के जाल में फंस गए. विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पारी के दौरान अमित मिश्रा (Amit Mishra) की गेंद पर पुल करते हुए छक्का लगाने की कोशिश में मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हुए. हालांकि विराट तब तक अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिला चुके थे. 


विराट कोहली की विस्फोटक पारी 


विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में धमाकेदार शुरुआत करते हुए  44 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन जिसने इस लीग में 13 टीमों के खिलाफ अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है.


आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक 


अमित मिश्रा (Amit Mishra) IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा पिछली बार 2021 में आईपीएल खेले थे. तब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपने आईपीएल करियर में इस मैच से पहले 155 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 23.83 की गेंदबाजी औसत से 168 विकेट हासिल किए हैं. इतना ही नहीं वह आईपीएल में 3 बार हैट्रिक भी ले चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी 10 टी20, 36 वनडे और 22 टेस्ट मैच भी खेले हैं.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|