Rishabh Pant Record: दिल्ली कैपिटल्स (DC) की राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बुधवार को 8 विकेट से जीत के दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. मिशेल मार्श के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के ओवर में दो छक्के जड़े, जिसमें वह चार गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे.


टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत का बड़ा धमाका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्रैंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'पंत को टी20 लीग में 4000 रन पूरे करने के लिए बधाई.' उन्होंने 154 टी20 मैचों में 33.09 की औसत और 146.55 के स्ट्राइक रेट से 4004 रन पूरे किए, जिसमें दो शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.


दिल्ली ने आठ विकेट से मैच में जीत दर्ज की


इससे पहले मिशेल मार्श ने 62 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ पारी को आगे बढ़ाया. वॉर्नर 41 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी हुई. वहीं, दिल्ली ने आठ विकेट से मैच में जीत दर्ज की.



पृथ्वी शॉ की कमी खल रही


ऋषभ पंत ने कहा था कि दिल्ली को सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की कमी खल रही है, जो बुखार की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली ने इस जीत के साथ 12 अंक प्राप्त कर लिए हैं, जो पांचवें स्थान पर मौजूद है. टीम अब सोमवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखेगी.


(इनपुट - आईएएनएस)