Rohit Sharma Six: रोहित शर्मा ने एक छक्के से कमाए 5 लाख रुपए, वजह जानकर फैंस भी हैरान; Video
Rohit Sharma Six: मुंबई (MI) और गुजरात (GT) के बीच खेले गए मैच में रोहित शर्मा के एक छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस छक्के पर 5 लाख रुपए का इनाम दिया गया है.
Rohit Sharma Six Against Gujarat Titans: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 51वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी मुंबई ने ये मुकाबला 5 रनों से जीता. इस मैच में फैंस को खूब चौके-छक्के देखने को मिले, इनमें से एक छक्का ऐसा भी था जिसके लिए 5 लाख रुपए का इनाम भी दिया गया. ये छक्का मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रोहित के 1 छक्के की कीमत 5 लाख
गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 28 गेंदों में 43 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से पांच चौके और 2 लंबे छक्के देखने को मिले. इन 2 छक्कों में से एक छक्का काफी खास था, क्योंकि रोहित के इस छक्के की कीमत 5 लाख रुपए थी. दरअसल, टाटा ग्रुप आईपीएल सीजन 15 का आधिकारिक स्पॉन्सर है. टाटा ग्रुप ने सीजन की शुरुआत से पहले एक बड़ी घोषणा की थी. टाटा ग्रुप (TATA Group) ने कहा था कि यदि आईपीएल के इस सीजन में किसी बल्लेबाज का शॉट टाटा पंच बोर्ड पर लगता है, तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपए डोनेट किए जाएंगे. रोहित ने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर एक छक्का छड़ा जो सीधा टाटा पंच बोर्ड पर जा लगा. इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यहां देखें रोहित शर्मा का ये छक्का
पडिक्कल ने भी किया था ये कारनामा
इस सीजन में सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने ये कारनामा किया था. इस सीजन का 5वां मुकाबला हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला गया था, इस मैच में आरआर की पारी के दौरान 12वां ओवर टी नटराजन कर रहे थे और बल्लेबाजी पर पडिक्कल थे, पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने ओवर की पहली ही गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाया था, ये शॉट भी सीधा टाटा पंच बोर्ड पर जा लगा था. इस छक्के के बाद भी काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपए डोनेट किए गए थे.
शिमरोन हेटमायर ने भी किया ये कमाल
रोहित शर्मा से पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने भी टाटा पंच बोर्ड पर छक्का जड़ा था. इस सीजन के 24वें मैच में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बॉल पर छक्का जड़ा थी, उनका ये छक्का भी डायरेक्ट टाटा पंच बोर्ड पर जाकर लगा था.