Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने खेले 6 मैचों में से 3 जीत हासिल कर ली है. टीम 6 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है. इस सीजन टीम को एक ऐसा ब्रह्मास्त्र मिल गया है, जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को आईपीएल ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभा सकता है. अभी तक हुए मैचों में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RCB को मिल गया ब्रह्मास्त्र!


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को आईपीएल 2023 में एक ऐसा गेंदबाज मिला है जो टीम के लिए किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं है. आरसीबी की तरफ से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस बार घातक गेंदबाजी करते नजर आए हैं. उन्होंने अभी इस सीजन में 12 विकेट अपने नाम कर लिए हैं और फिलहाल वह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. अगर उनका यह प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा तो आरसीबी की टीम 15 साल के अपने आईपीएल ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म करती नजर आ सकती है.


पंजाब के खिलाफ की कातिलाना गेंदबाजी


आईपीएल 2023 के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को उसी के घर में 24 रनों से धो दिया था. इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहद खतरनाक गेंदबाजी की थी. आईपीएल का अब तक का अपना बेस्ट स्पेल डालते हुए सिराज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इस प्रदर्शन के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था. 


ऐसा रहा है अब तक का सफर


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने खबर लिखे जाने तक 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल कर ली है. अभी टीम 6 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें पायदान पर है. आरसीबी की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स से मैच हारी है, जबकि मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को जीत मिली है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|