IPL 2023: टीम IND के इस खिलाड़ी का वर्ल्ड कप में खेलना तय, IPL का प्रदर्शन देख सेलेक्टर्स भी होंगे मजबूर!
IPL 2023: अभी दुनिया सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में से एक आईपीएल का सीजन चल रहा है. इस साल के अंत में भारत में ही वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस बीच टीम इंडिया का एक खिलाड़ी आईपीएल में धमाल मचा रहा है. उनके बल्ले से रन नहीं मानो आग बरस रही है.
ODI World Cup 2023: भारत के पास 2011 के बाद अब एक बार फिर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने का मौका है. ये वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर नवंबर में खेला जाएगा. टीम इंडिया 2011 में धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. इसके बाद अब एक बार फिर टीम के पास अपने घर में चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. इस बीच आईपीएल में टीम इंडिया का एक बल्लेबाज अपने बल्ले से आग उगल रहा है. अगर इस खिलाड़ी का बल्ला पूरे आईपीएल सीजन में ऐसे ही चलता रहा, तो यह बल्लेबाज आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह पाने का प्रबल दावेदार बन सकता है.
इस खिलाड़ी का वर्ल्ड कप खेलना तय!
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पहले मैच से ही अपने बल्ले से आग उगलते नजर आए हैं. अभी तक खेले गए तीनों मैचों में इस खिलाड़ी का बल्ला रुका नहीं है. तीन मैचों में इनके बल्ले से 161.54 के घातक स्ट्राइक रेट से 189 रन निकले हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम के पहले मैच में ही ऋतुराज ने 92 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली थी. अभी तक इन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरे मैच में वह 40 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका
ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने अभी तक 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 135 रन हैं. इसमें उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है. इसके अलावा वनडे में ऋतुराज को सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला है. इस एक मैच में उन्होंने 19 रन बनाए थे. ऋतुराज के आईपीएल में बेहद शानदार आंकड़े हैं. उन्होंने अभी तक खेले 39 मैचों में 1396 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं.
ऑरेंज कैप जीतने के हैं प्रबल दावेदार
आईपीएल 2023 की शुरुआत से ही ऋतुराज ने ऑरेंज कैप जीतने की प्रबल दावेदारी ठोक दी है. वह अभी तक खेले तीन मैचों में 189 रनों के साथ ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर पंजाब किंग्स के शिखर धवन हैं. उन्होंने 3 मैचों में 225 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर ऋतुराज का बल्ला आगामी मैचों में ऐसे ही चलता रहा, तो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में जगह बनाने की प्रबल दावेदार बन जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|