सफेद दाढ़ी में दिखा Sachin Tendulkar का स्वैग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ New Look
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नया लुक (New Look) सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. अपने नए लुक में सचिन तेंदुलकर सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.
मुंबई: भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नया लुक (New Look) सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. अपने नए लुक में सचिन तेंदुलकर सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ये नया अंदाज देखकर ट्विटर पर फैंस काफी कमेंट्स कर रहे हैं.
सचिन का नया लुक वायरल
सचिन तेंदुलकर के फैंस ने शायद ही कभी उन्हें बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी में देखा होगा. कुछ लोगों का मानना है कि लॉकडाउन के दिनों में घर पर समय बिता रहे सचिन तेंदुलकर शायद शेविंग नहीं कर रहे, जिसके कारण उनकी दाढ़ी बढ़ गई. बता दें कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस में उबरे हैं.
सचिन ने शेयर किया वीडियो
कोरोना वायरस से उबरने के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने तमाम फैंस को शुक्रिया कहा है. सचिन तेंदुलकर ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है, जिससे कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित लोगों की जान बचाई जा सके.
वीडियो में सचिन ने दिया ये मैसेज
सचिन तेंदुलकर ने अपने वीडियो में कहा, 'मैंने प्लाज्मा दान केंद्र का उद्घाटन किया था और उनका संदेश था, यदि सही समय पर प्लाज्मा दिया जाता है तो कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित रोगी जल्दी ठीक हो सकता है. मैं निजी तौर पर जब योग्य हो जाऊंगा तब इसे दान करूंगा और मैंने अपने चिकित्सकों से बात की है.'
सचिन का क्रिकेट करियर
सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. 24 फरवरी 2010 को सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा. कल यानी 24 अप्रैल को सचिन का जन्मदिन भी था.