SachinTendulkar On ArjunTendulkar: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को इस साल भी प्लेइंग XI में शामिल होने का मौका नहीं मिला. लगातार फैंस उम्मीद लगाए बैठे रहे कि अर्जुन को जल्दी मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा आखिरी मैच तक भी नहीं हुआ. अर्जुन को टीम में मौका ना मिलने पर अब सचिन तेंदुलकर (SachinTendulkar) ने अपनी चुप्पी तोड़ी दी है. 


सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल 2021 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा है, लेकिन उन्हें दो सीजन में एक बार भी टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बनाया गया है. तेंदुलकर (SachinTendulkar) से जब यह पूछा गया कि क्या वह इस साल अर्जुन को खेलते हुए देखना पसंद करते तो उन्होंने शो 'सचिन इनसाइट' पर कहा, 'यह अलग सवाल है. मैं क्या सोच रहा हूं या मैं क्या महसूस कर रहा हूं यह महत्वपूर्ण नहीं है. सीजन खत्म हो चुका है मुंबई इंडियंस के लिए.'


कड़ी मेहनत करना जरूरी 


पिछले दो सीजन में मुंबई के 28 मैच के दौरान अर्जुन को एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला और इस पूर्व महान क्रिकेटर ने इस उभरते हुए ऑलराउंडर से कहा है कि उनके लिए राह चुनौतीपूर्ण होने वाली है और उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी. तेंदुलकर (SachinTendulkar) ने कहा, 'अर्जुन के साथ हमेशा मेरी यही बात होती है कि उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगी, यह मुश्किल होगी. तुमने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि तुम्हें क्रिकेट से प्यार है, ऐसा करना जारी रखो, कड़ी मेहनत जारी रखो और नतीजे मिलेंगे.'



टीम सेलेक्शन में नहीं देते दखल


दो सौ टेस्ट खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर तेंदुलकर (SachinTendulkar) ने कहा कि जहां तक चयन का सवाल है तो वह इसे टीम मैनेजमेंट पर छोड़ देते हैं. तेंदुलकर (SachinTendulkar) ने कहा, 'अगर हम चयन के बारे में बात करते हैं तो मैं कभी स्वयं को चयन में शामिल नहीं करता. मैं ये सारी चीजें टीम मैनेजमेंट पर छोड़ देता हूं क्योंकि मैंने हमेशा ऐसे ही काम किया है.' 22 साल के अर्जुन ने अपने करियर में अब तक अपनी घरेलू टीम मुंबई की ओर से सिर्फ दो टी20 मुकाबले खेले हैं.