Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य दिया. टीम ने दर्शकों से खचाखच भरे ईडन गार्डन्स स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए. एक समय केकेआर टीम अपने 5 विकेट गंवाकर संघर्ष करती नजर आ रही थी, लेकिन एक धुरंधर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को संभाला और 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KKR के धुरंधर का धमाकेदार प्रदर्शन


आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL 2023) के 9वें मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के 5 विकेट 89 रन तक गिर गए थे. ऐसे में लगने लगा था कि 150 रन का आंकड़ा भी मुश्किल से टीम छू पाएगी लेकिन शार्दुल ठाकुर ने कमाल कर दिया. उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 68 रन बना दिए. शार्दुल की पारी का ही कमाल रहा जिससे कोलकाता टीम ने 204 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.


 


लॉर्ड शार्दुल ने उड़ाया गर्दा


कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए 'लॉर्ड शार्दुल' से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 29 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 68 रन बनाए. शार्दुल ने रिंकू के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की. रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 46 रन बनाए. शार्दुल पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज का शिकार बने, जिन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने कैच किया.


410 दिन पहले आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच


शार्दुल ठाकुर अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे. दिलचस्प है कि वो मुकाबला भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया था. साल 2017 में वनडे के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले शार्दुल ने अभी तक 8 टेस्ट, 35 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 27, वनडे में 50 और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कुल 33 विकेट अभी तक लिए हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे