RR vs PBKS IPL 2023: टीम इंडिया का एक खिलाड़ी लगभग पिछले 2 साल से टी20 टीम का हिस्सा नहीं बना है. इस खिलाड़ी को भारतीय सेलेक्टर्स ने टी20 फॉर्मेट में मौके देना बंद कर दिया है. लेकिन इस खिलाड़ी ने अब आईपीएल 2023 में एक धमाकेदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ एक धमाकेदार पारी खेली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 साल से भारतीय टी20 टीम में नहीं मिली जगह


आईपीएल 2023 (IPL 2023) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी संभाल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पिछले कई समय से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं बने हैं. लेकिन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के एक विस्फोटक पारी खेलकर अपनी वापसी की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 


56 गेंदों पर खेली 86 रनों की पारी 


शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 56 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली. इस पारी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. इस दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का स्टाइट रेट 153.57 का रहा. आपकों बता दें कि आईपीएल में ये शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का 5वां अर्धशतक था. ऐसा कारनामा करने वाले वह भारत के दूसरे बल्लेबाज बने हैं. वहीं, इससे पहले आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में उन्होंने 29 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली थी. 


पंजाब किंग्स ने बनाए 197 रन


कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों से पंजाब किंग्स नेराजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हिए चार विकेट पर 197 रन बनाए. धवन ने प्रभसिमरन (34 गेंद में 60 रन, सात चौके, तीन छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 90 और जितेश शर्मा (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी भी की. आपको बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 68 टी20 मैच खेले हैं. वहीं, जून 2021 से उन्हें टीम इंडिया के लिए एक भी टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे