Shikhar Dhawan 99 runs: आईपीएल 2023 में रविवार 9 अप्रैल को दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने रहीं. राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की. इस मैच में पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन ने जबरदस्त पारी खेली. हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने में काम ना आई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धवन की पूरी नहीं हुई मुराद 


पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अकेले ही टीम के टोटल को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. धवन पारी के अंत तक टिके रहे और 66 गेंदों में 99 रनों की कप्तानी पारी खेलकर ही लौटे. हालांकि, इस दौरान वह अपने शतक से मात्र एक रन दूर रह गए. हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन पंजाब के खिलाफ 20वां ओवर डाल रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर धवन ने दो रन लेने के चक्कर में सिंगल रन छोड़ दिया. तब वह 93 रन पर थे. अगली गेंद डॉट गई और आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया और 99 रन पर नाबाद लौटे.


धवन बने चौथे खिलाड़ी 


शिखर धवन आईपीएल इतिहास में 99 रनों पर नाबाद लौटने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. वह ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इनसे पहले सुरेश रैना, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल 99 रनों के स्कोर पर नाबाद लौट चुके हैं. इतना ही नहीं धवन ने इस पारी के दौरान एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 


धवन ने कोहली को पछाड़ा 


धवन ने जैसे ही अर्धशतक पूरा किया उन्होंने आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. शिखर धवन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. धवन ने कोहली के 50 फिफ्टी प्लस स्कोर को पछाड़ दिया है. धवन के नाम आईपीएल में अब 51 फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए हैं. 


हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत 


धुरंधर ओपनर शिखर धवन के 99 रनों की बेहतरीन पारी रविवार को फीकी पड़ गई. पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए. इसके बाद हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 2 विकेट पर 145 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|