IPL 2023: शिखर धवन का आईपीएल में धमाल, कोहली के बाद सिर्फ उनके नाम हुई ये खास उपलब्धि
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स से हुई. इस मैच पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने एक ऐसी उपलब्धि अपने नाम कर ली, जो भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ विराट कोहली ही कर पाए हैं.
PBKS vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सोमवार(8 मई) को हुए मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्कर हुई. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया. इस मैच में शिखर धवन ने अपने नाम एक खास उपलब्धि कर ली और इस मामले में वह विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.
धवन ने की कोहली की बराबरी
शिखर धवन ने इस मैच में 47 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. जैसे ही इस मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया, वह आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे पहले सिर्फ विराट कोहली ही ऐसा कर पाए हैं. विराट और धवन दोनों के नाम ही अब आईपीएल में 50-50 अर्धशतक हो गए हैं. धवन ने इस पारी के साथ ही टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाजों में सबसे ऊपर डेविड वॉर्नर हैं. उन्होंने 59 बार यह कारनामा किया है. इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन 50 अर्धशतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इनके बाद आते हैं. उनके नाम 41 अर्धशतक हैं. इसके बाद आरसीबी के लिए काफी लंबे समय तक खेल चुके एबी डिविलियर्स हैं. उनके नाम 40 अर्धशतक हैं.
बेहतरीन फॉर्म में हैं धवन
बात करें शिखर धवन के मौजूदा आईपीएल सीजन की तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. धवन ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और 349 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 58 से अधिक और स्ट्राइक रेट 143 से अधिक रहा है. इस सीजन में वह तीन फिफ्टी भी जड़ चुके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 99 रन रहा है.
जरूर पढ़ें