MS Dhoni Farewell Match, KKR vs CSK : दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) में अपनी 5वीं जीत दर्ज की. ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता नाइटराइडर्स पर 49 रनों से जीत दर्ज की. इसके बाद धोनी ने बड़ा ऐलान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई ने 49 रनों से जीता मैच


धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) पर 49 रनों से जीत दर्ज की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके बाद कोलकाता टीम 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी.


धोनी ने किया बड़ा ऐलान


ईडन गार्डन्स मैदान में इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान धोनी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'मैं इस सपोर्ट के लिए दर्शकों को धन्यवाद कहना चाहूंगा. वे बड़ी संख्या में आए. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी अगली बार केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे, वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए दर्शकों की इस भीड़ का बहुत-बहुत धन्यवाद.'


युवाओं पर भी बोले सीएसके के कप्तान


धोनी ने युवाओं को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'तेज गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं, मिडिल ओवर्स के लिए स्पिनर हैं. हमें जल्दी विकेट लेने और दबाव बनाए रखने की जरूरत थी. उनके पास काफी पावर हिटर हैं, इसलिए हमें विरोधी टीम को सम्मान देना था. मेरा फंडा साफ है, अगर कोई चोटिल होता है तो वह कुछ नहीं कर सकता. आप बस आगे बढ़ें और युवाओं को प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें. (रहाणे पर) हमें किसी की क्षमता का एहसास तब होता है जब हम उसे उसी तरह से बल्लेबाजी करने देते हैं जिस तरह से वह करता है. हम उसे आजादी देते हैं, उसे सबसे अच्छी स्थिति देते हैं.' 


टॉप पर पहुंची चेन्नई टीम


अब चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसके अब 7 मैचों में 5 जीत से 10 अंक हो गए हैं. राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स, गत चैंपियन गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के 8-8 अंक हैं जो दूसरे से छठे स्थान पर हैं. कोलकाता को 7 मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी और टीम 4 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|