Mumbai Indians vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है. दोनों ही टीमों फिलहाल सीजन की पहली जीत का इंतजार कर रही हैं. इन सब के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस के खराब खेल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुंबई को मिल रही लगातार हार के पीछे की बड़ी वजह बताई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनील गावस्कर के इस बयान ने मचाई सनसनी


पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि अच्छी बल्लेबाजी साझेदारी की कमी से पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को नुकसान हो रहा है जो आईपीएल 2023 में अब तक अपना खाता नहीं खोल पाई है.  गावस्कर ने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुंबई की पिछले सीजन से अब तक सबसे बड़ी समस्या यह है कि उन्हें अच्छी साझेदारी नहीं मिल पा रही है. जब तक आपको अच्छी साझेदारी नहीं मिलेगी, आपके लिए बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल होगा। मुंबई इस सन्दर्भ में लगातार संघर्ष कर रही है.' दूसरी तरफ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने कहा कि दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर को अपनी पारी की गति बढ़ानी होगी क्योंकि पॉवरप्ले ओवरों में तेजी से रन स्कोर करना काफी महत्वपूर्ण है.


अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा मैच


ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स टीम के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की टीम ने दो मुकाबलों में हार झेली है वहीं डेविड वॉर्नर की टीम को लगातार तीन मुकाबलों में शर्मनाक हार मिली है. ऐसे में ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है.


दोनों टीमें इस प्रकार हैं-


मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, संदीप वारियर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल


दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिच नार्जे, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे , लुंगी एनगिडी, विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल साल्ट, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|