IPL के बीच इस खिलाड़ी पर बुरी तरह फूटे सुनील गावस्कर, कहा- इसने कुछ भी नहीं सीखा
IPL 2022 के बीच सुनील गावस्कर ने एक खिलाड़ी पर निशाना साधा है. गावस्कर ने यहां तक कह दिया है कि ये खिलाड़ी अपने करियर में अबतक कुछ भी नहीं सीखा है.
नई दिल्ली: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. गावस्कर आए दिन किसी ना किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन पर भड़क जाते हैं. अब आईपीएल 2022 के बीच गावस्कर ने एक खिलाड़ी पर निशाना साधा है. गावस्कर ने यहां तक कह दिया है कि ये खिलाड़ी अपने करियर में अबतक कुछ भी नहीं सीखा है.
इस खिलाड़ी पर फूट पड़े गावस्कर
आईपीएल 2022 के 7वें मैच में सीएसके को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के विलेन सीएसके के ही ऑलराउंडर शिवम दुबे बने थे. दुबे ने लखनऊ की पारी के 19वें ओवर में 25 रन देकर सीएसके की झोली से मैच को निकाल दिया. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बल्ले से काफी अच्छा रहा था, लेकिन गेंद से उन्होंने पूरा मैच बिगाड़ दिया. अब गावस्कर ने भी दुबे के ऊपर अपना गुस्सा निकाला है.
कुछ नहीं सीखा ये खिलाड़ी
गावस्कर ने शिवम दुबे पर गुस्सा निकालते हुए कहा, 'दुबे ने अब लिमिटेड ओवर्स की काफी क्रिकेट खेल ली है. इसके बाद भी वो लगातार शार्ट पिच गेंदबाजी कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें सजा मिलनी जरूरी है. शिवम दुबे ने धीमी गति से लेंथ बॉल फेंकी. धीमी गेंद टर्निंग या सूखी पिच पर बहुत उपयोगी होती हैं. ऐसी पिच पर नहीं, जहां गेंद बल्ले से अच्छी तरह से निकल रही हो. शिवम दुबे ने कुछ नहीं सीखा है. वह लगातार एक जैसी गेंदबाजी करते हैं, कभी लेंथ तो कभी कुछ और, इसलिए ही उन्हें 25 रन पड़े.'
बल्ले से किया कमाल
सीएसके के बल्लेबाजों ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. इस मैच में सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की खूब धुलाई की. दुबे ने अपनी बल्लेबाजी से सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए. इस पारी में मुख्य आकर्षण का केंद्र बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे रहे. इस मैच में शिवम ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
IPL में शिवम दुबे का प्रदर्शन
शिवम दुबे ने 2019 में पहला आईपीएल मैच खेला था. शिवम आईपीएल में 26 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22.55 के औसत से 451 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं. शिवम के नाम आईपीएल में 1 अर्धशतक भी है. शिवम आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी खेले हैं. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.