Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के लिए यह आईपीएल सीजन अभी तक ज्यादा खास नहीं रहा है. उन्होंने अभी तक खेले 3 आईपीएल मैचों में सिर्फ 1 मैच में ही जीत दर्ज की है. ऐसे में टीम रविवार को अपने घरेलू क्रिकेट ग्राउंड पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस मैच में टीम के मिस्टर-360 सूर्यकुमार यादव रनों का तूफान ला सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वानखेड़े में आएगा रनों का तूफान!     


दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नहीं निकल रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तीन पारियों में महज 15, 1 और 0 का स्कोर बनाने वाले मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले जमकर बल्लेबाजी अभ्यास किया. ऐसे में वह टीम के घरेलू मैदान पर बड़ी पारी खेलते नजर आ सकते हैं.  


खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज 


आईपीएल से पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में वह पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हुए थे. शनिवार को इस दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खेमे में नेट अभ्यास में लंबा नेट सत्र बिताया. वह इस दौरान हालांकि अपनी लय में नहीं दिख रहे थे लेकिन उनके बल्ले से काफी शॉट्स बेहतर तरीक से निकल रहे थे. 


पूरी टीम ने किया जमकर अभ्यास 


कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले मुंबई की पूरी टीम ने जमकर अभ्यास किया. टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने गेंद को आसानी से दर्शक-दीर्घा में भेजा. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच मार्क बाउचर और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने भी नेट सत्र में हिस्सा लिया और इस बल्लेबाज का हौसला बढ़ाते दिखे.  


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|