Pragyan Ojha का दावा- भारत को World Test Championship जिता सकते हैं ये 2 धुरंधर
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा कि भारत के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं है, ऐसे में जडेजा टीम के बल्लेबाजी क्रम में एक विकल्प दे सकते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) का कहना है कि टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship के फाइनल मुकाबले में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों स्पिनरों को खेलाना चाहिए. ओझा ने कहा कि भारत के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं है, ऐसे में जडेजा टीम के बल्लेबाजी क्रम में एक विकल्प दे सकते हैं.
जडेजा-अश्विन को प्लेइंग इलेवन में करो शामिल
प्रज्ञान ओझा ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'भारत को जडेजा और अश्विन दोनों को खेलाना चाहिए, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं. बड़ा प्वाइंट यह भी है कि जडेजा टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. आपको याद रखना चाहिए कि जडेजा के नाम घरेलू क्रिकेट में तीन तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है.'
जडेजा की बल्लेबाजी शानदार
प्रज्ञान ओझा ने कहा, 'मुझे लगता है कि जडेजा लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं और अश्विन ने भी हाल ही में शतक जड़ा था. मेरा मानना है कि अगर इन दोनों स्पिनरों को खेलाना का थोड़ा भी मौका मिले तो इन्हें खेलाना चाहिए. किसी भी विकेट पर टीम को मैच जिताने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के पास बेहतर अनुभव है.'
अश्विन का प्रदर्शन बेहतरीन
ओझा ने कहा, 'ओवरऑल यह टीम शानदार है. मैं हनुमा विहारी को भी फोलो कर रहा हूं. उनका काउंटी क्रिकेट में खेलने का ख्याल अच्छा था.' जडेजा ने इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में हुए चोटिल होने के बाद आईपीएल 2021 के सीजन से मैदान पर वापसी की थी. अश्विन ने इसी साल हुई इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था.