SRH vs CSK: ये 1-2 खिलाड़ी तो... चेन्नई से हारकर अपना आपा खो बैठे हैदराबाद के कप्तान, कही ऐसी-ऐसी बातें!
CSK vs SRH Highlights : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में शुक्रवार रात सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ चेन्नई के 8 अंक हो गए लेकिन टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे ही नंबर पर कायम है. हार के बाद हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम अपना आपा ही खो बैठे.
Captain Statement, CSK vs SRH: चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में शुक्रवार रात सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी. चेन्नई ने सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की. अब दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम के 8 अंक हो गए हैं लेकिन टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे ही नंबर पर कायम है. हार के बाद हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम अपना आपा ही खो बैठे.
जडेजा ने गेंद से मचाया धमाल
चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी. हैदराबाद टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए. इसके बाद चेन्नई ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया. धुरंधर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके बाद चेन्नई के ओपनर डेवोन कॉनवे ने 57 गेंदों पर 77 रन बनाए और नाबाद लौटे. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ 87 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. कॉनवे ने अपनी नाबाद पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा.
हैदराबाद के कप्तान को घोर निराशा
हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम ने हार के बाद कहा, 'फिर से निराशा हाथ लगी. हारना कभी अच्छा नहीं लगता. बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. साझेदारियां नहीं बना सके. ऐसे में आप अच्छा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करते हो. हमने निश्चित रूप से सोचा था कि यह 130 रन वाला विकेट नहीं था, यह लगभग 160 से ज्यादा वाला था. साझेदारी नहीं थी, हम गति नहीं बना सके और उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें जाता है.'
1-2 खिलाड़ियों को बल्ले से...
मार्कराम ने सीएसके स्पिनरों को लेकर कहा, 'हम जानते थे कि वे एक बड़ी भूमिका निभाएंगे, हर खिलाड़ी के पास उनका मुकाबला करने की योजना है- आप या तो उन पर रन बना सकते हैं या स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं और पार्टनरशिप बना सकते हैं. हमारे पास प्लानिंग थी लेकिन दुर्भाग्य से हम उस पर कायम नहीं रह सके. यह पावरप्ले में गेंदबाजों से भिड़ने की बात है, हमें अपने आक्रामक रुख पर टिके रहने की जरूरत है. हमें अब देखना होगा कि बल्ले से कैसे बेहतर किया जा सकता है. एक या दो खिलाड़ियों को बल्लेबाजी बेहतर करने की जरूरत है. हमारी गेंदबाजी यूनिट के प्रयास से बहुत खुश हूं.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|