WATCH: हाथ हैं या मकड़ी का जाल... शर्त लगा लो, रीबाउंड पर ऐसा कैच आज तक नहीं देखा होगा!
R Jadeja Catch: आईपीएल के एल-क्लासिको यानी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में शनिवार को एक कमाल का वाकया लाइव देखने को मिला. धुरंधर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मैच में शानदार कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई पूछेगा- हाथ हैं या मकड़ी का जाल...
MI vs CSK, Ravindra Jadeja Catch Video: धुरंधर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा किस दर्जे के फील्डर हैं, ये बताना सूरज को रोशनी दिखाने के बराबर होगा. जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. वह बल्ले से धमाल मचाते हैं, गेंद से कमाल दिखाते हैं और फिर फील्डिंग से भौचक्का कर देते हैं. कुछ ऐसा ही किया जडेजा ने शनिवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में जिसे आईपीएल का एल-क्लासिको भी कहा जाता है. उन्होंने ऐसा कैच लपका जो शायद ही फैंस को फिर लाइव देखने को मिल पाए.
धोनी ने जीता टॉस, चुनी फील्डिंग
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल-2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की और 13 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए. उन्होंने युवा ईशान किशन (32) के साथ 38 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. रोहित को तुषार देशपांडे ने बोल्ड किया, जिसके बाद जडेजा ने ईशान किशन, कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा को पवेलियन की राह दिखाई. ग्रीन का कैच सचमुच दर्शनीय रहा.
हाथ हैं या मकड़ी का जाल?
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पारी के 9वें ओवर के लिए अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को गेंद सौंपी. उन्होंने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर कमाल दिखाया. कैमरन ग्रीन ने सीधे विकेटों की तरफ इस गेंद को खेला. जडेजा ने ना आंव देखा ना तांव, गेंद की तरफ अपने हाथ अड़ा दिए. गेंद भी सीधी उनकी उंगलियों में फंस गई. मैदानी अंपायर भी जैसे डर गए, अगर जडेजा ना होता तो शायद अंपायर को चोट भी लग सकती थी. इसके बाद कमेंटेटर ने तुरंत कहा- हाथ हैं या मकड़ी का जाल.
वायरल हुआ वीडियो क्लिप
आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस कैच का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को महज 20 मिनट में 45 हजार से ज्यादा बार ट्विटर पर देखा जा चुका है. इस पर लोग जडेजा की तारीफ में लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|