IPL 2023: टीम IND से बाहर चल रहे इस क्रिकेटर ने 262 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, सेलेक्टर्स को दिखाया आइना!
IPL 2023: आईपीएल 2023 में शनिवार को अजिंक्य रहाणे के बल्ले से मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन पारी देखने को मिली थी. उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. ऐसा ही कुछ भारतीय टीम से बाहर चल रहे एक बल्लेबाज ने रविवार 9 अप्रैल को कर दिखाया.
GT vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 13वें मुकाबले में एक भारतीय खिलाड़ी ने अपने बल्ले से विपक्षी टीम के गेंदबाजों की की जमकर धुनाई कर दी. 4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने सेलेक्टर्स को टीम में न चुने जाने पर करारा जवाब दिया है. इस बल्लेबाज ने गुजरात की तरफ से खेलते हुए आखिरी 2 ओवर में 41 रन ठोक डाले. इस पारी से उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की अपने दावेदारी भी पेश कर दी है.
262 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन
टीम इंडिया की तरफ से अपना आखिरी मैच 2019 में खेलने वाले विजय शंकर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने मात्र 21 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी. उन्होंने 262 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों में 63 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे. गुजरात की तरफ से आईपीएल इतिहास में यह अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है. इतना ही नहीं दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पारी के 19वें और 20वें ओवर में 11 गेंदें खेलीं और 41 रन बनाए.
2019 से नहीं मिला IND में मौका
बता दें, कि 32 साल के विजय शंकर को 2019 के बाद से टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में खेला था, जबकि शंकर ने आखिरी वनडे मुकाबला 2019 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. हालांकि, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अभी तक डेब्यू नहीं किया है. इन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए 12 वनडे मैचों में 223 रन बनाए हैं, जबकि 9 टी20 मैच खेलते हुए उनके 101 रन हैं.
गुजरात ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
IPL 2023 के 13वें मैच में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. गुजरात के बल्लेबाजों ने कोलकाता के सामने 203 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कोलकाता के गेंदबाज मात्र 4 विकेट लेने में कामयाब रहे. गुजरात की तरफ से विजय शंकर ने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाए. उन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए नाबाद 63(24 गेंद) रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इसके अलावा युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन(53) ने भी फिफ्टी जड़ी. ओपनर शुभमन गिल ने भी 39 रन बनाए. कोलकाता के लिए सारे विकेट स्पिन गेंदबाजों ने ही लिए. सबसे ज्यादा विकेट सुनील नारायण(3) के नाम रहे जबकि सुयश शर्मा को 1 विकेट मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|