दुबई: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि अगर यह गेंदबाज इसी तरह से गेंदबाजी करता रहा तो जल्दी ही भारतीय टीम में एंट्री कर सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गेंदबाज खींच रहा है सबका ध्यान 


पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह आईपीएल के चल रहे फेज में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दूसरे फेज में अभी तक खेले 4 मैचों में उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए हैं. अर्शदीप सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 32 रन देकर 5 विकेट भी अपने नाम किए थे. आईपीएल के इस सीजन में वह दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिसने 5 विकेट अपने नाम किए हैं 
    
वीरेंद्र सहवाग ने की जमकर तारीफ 


पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अर्शदीप की तारीफों के पुल बांधे हैं. सहवाग का मानना है कि अर्शदीप अगर ऐसे ही गेंदबाजी करते रहे तो जल्द ही उनका भारतीय टीम में चयन हो सकता है. सहवाग ने साफ शब्दों में कहा 'BCCI को ऐसे युवा टैलेंट पर जरूर ध्यान देना चाहिए.' 


घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं


अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वह गेंद को ऐसे स्विंग कराते हैं जैसे कोई दिग्गज गेंदबाजी करता है. अगर ऐसे ही उनकी गेंदबाजी रही तो आने वाले समय में घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं. अर्शदीप ने आईपीएल 2021 में अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए हैं. आने वाले मुकाबलों में भी अर्शदीप बाकी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।