सहवाग ने अजब-गजब डांस शेयर कर क्रिस गेल को दे दिया यह पंजाबी नाम
वीरेंद्र सहवाग भी क्रिस गेल के पंजाब टीम में शामिल होने पर काफी खुश हैं. नीलामी के बाद सहवाग ने क्रिस गेल के लिए कहा था कि वह हमारे लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सहवाग अक्सर बेहद मजेदार ट्वीट करके भी सभी के चेहरों पर हंसी ले आते हैं. सहवाग आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटोर भी हैं. बता दें कि आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापस लौट रही है. आईपीएल के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल में बिके विदेशी खिलाड़ियों ने भी भारत आना शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन की ओर से खेलने वाले क्रिस गेल भी भारत आने वाले हैं. हाल ही में क्रिस गेल ने खुद एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी भी दी है. इस वीडियो में क्रिस गेल पंजाबी गाने पर भांगड़ा कर रहे हैं. क्रिस गेल के चेहरे की खुशी बता रही है कि वह भारत आने और आईपीएल में खेलने को कितने रोमांचित हैं.
VIDEO: भारत आने की इतनी खुशी कि भांगड़ा करने लगे क्रिस गेल
वीरेंद्र सहवाग भी क्रिस गेल के पंजाब टीम में शामिल होने पर काफी खुश हैं. नीलामी के बाद सहवाग ने क्रिस गेल के लिए कहा था कि वह हमारे लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे. अब सहवाग ने क्रिस गेल को पूरा ही पंजाबी बना दिया है.
सहवाग ने गेल को एक पंजाबी नाम दिया है. सहवाग ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में एक लड़का बहुत ही अजब-गजब ढंग से डांस कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सहवाग ने इसमें गेल को टैग किया है और लिखा है- @henrygayle उर्फ क्रिसनप्रीत गिल...
क्रिस गेल ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है- LOL...
IPL 2018 में नहीं मिल पा रहा था क्रिस गेल को खरीददार
पिछले साल तक रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने वाले क्रिस गेल को आईपीएल 2018 में उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया है. उनकी जगह सरफराज खान को टीम ने रिटेन किया. इसके बाद जब नीलामी की बारी आई तो भी गेल दो बार नकारे गए. नीलामी के पहले दिन और दूसरे दिन किसी ने उन पर दांव नहीं खेला. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की स्पेशल रिक्वेस्ट पर दोबारा बोली लगाई गई और पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में खरीद लिया था. अब पंजाब की टीम में शामिल होकर क्रिस गेल बेहद खुश हैं.
किंग्स XI पंजाब की टीम
युवराज सिंह, क्रिस गेल, एरोन फिंच, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, रविचन्द्रन अश्विन, मोहित शर्मा, बरिंदर सरान, मुजीब ज़दरण, बेन ड्वौर्शुइस, अंकित राजपूत, मयंक डागर, प्रदीप साहू, मंजूर अहमद डार.