Royal Challengers Bangalore VS Lucknow Super Giants: आईपीएल (IPL 2023) में आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल किया है जिसने 9 साल पहले अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 साल बाद IPL में खुली इस खिलाड़ी की किस्मत


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) चोटिल होकर आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टॉपली के रिप्लसमेंट के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को टीम में शामिल किया था. वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को अब प्लेइंग 11 में भी जगह दी गई है. इसी के साथ आईपीएल में 9 साल बाद उन्हें खेलने का मौका मिल गया है. इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल में साल 2014 में खेला था. 


आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला खरीददार 


33 साल के पार्नेल ने आईपीएल-2023 के ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था, तब उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. वह वाइट बॉल क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल किए जाते हैं. इतना ही नहीं, वह निचले क्रम में बल्ले से भी जलवा बिखेर सकते हैं. पार्नेल ने 26 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. फिर उन्होंने साल 2021 में संन्यास तोड़कर वापसी की थी.


दोनों टीमों की प्लेइंग-11


लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.


इम्पैक्ट: आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स.


बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज. 


इम्पैक्ट: कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|