Team India Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल से दो दिन पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है. भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WTC Final के लिए टीम इंडिया की Playing 11 का ऐलान!


भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम बनाई है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए सुनील गावस्कर की इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में ऐसे खतरनाक खिलाड़ी शामिल हैं, जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. 


इन धुरंधरों को किया गया शामिल 


सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में शुभमन गिल को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज जगह दी है. सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में रोहित शर्मा को चुना है. सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान चुना है. सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा को नंबर तीन और विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. 


नंबर 5 से नंबर 7


सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे को चुना है. सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 और विकेटकीपर की भूमिका के लिए केएस भरत का चयन किया है. सुनील गावस्कर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन पर केएस भरत को तरजीह दी है. सुनील गावस्कर ने नंबर 7 और ऑलराउंडर की भूमिका के लिए रवींद्र जडेजा का चयन किया है.  


तेज गेंदबाज


सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.   


स्पिन गेंदबाज


सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में रविचंद्रन अश्विन को बतौर स्पिन गेंदबाज चुना है.


WTC Final के लिए सुनील गावस्कर की Playing 11:


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर