11 घंटे और 5 मिनट...ये है टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मुकाबला
24 जून 2010 को विम्बलडन चैंपियनशिप के दौरान अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोलस माहुत के बीच ऐतिहासिक मैच खेला गया था
टेनिस इतिहास में 24 जून को हमेशा के लिए याद किया जाएगा क्योंकि इस दिन अब तक का सबसे लंबा टेनिस मैच पूरा हुआ था. हांलाकि इस मैच की शुरूआत 22 जून को ही हो गई थी, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि ये मैच 3 दिनों में पूरा हुआ. आमतौर पर टेनिस मैच 2-3 घंटे तक चलता है, लेकिन एक मैच ऐसा भी था जो 11 घंटे 5 मिनट तक चला. लंदन में विम्बलडन (Wimbledon) चैंपियनशिप का बेहद खास मुकाबला खेला गया जो दिखने में बेहद आम नजर आ रहा. खिलाड़ी भी ज्यादा मशहूर नहीं थे, लेकिन किसे पता था कि मैच में कमाल होने वाला है.
ये विम्बलडन का पहले दौर का मैच था जिसमें अमेरिका के जॉन इसनर (John Isner) और फ्रांस के निकोलस माहुत (Nicolas Mahut) आमने सामने थे. 22 जून 2010 को मुकाबला शुरू हुआ था, दोनों खिलाड़ी 2-2 के सेट की बराबरी पर पहुंचगा लेकिन खराब रोशनी की वजह से मैच को अलगे दिन के लिए टाल दिया गया. हर कोई 23 जून को मैच खत्म होने का इंतजार करने लगा, लेकिन फिर खराब मौसम ने मैच में खलल डाला और इसे 24 जून के लिए टालना पड़ा, खेल रोके जाने तक 118 गेम खेले जा चुके थे, 5वें सेट का स्कोर 59-59 से टाई रहा था.
ये भी देखें-
अब सबको इंतजार इस बात का था कि क्या तीसरे दिन मैच खत्म हो पाएगा या नहीं. खैर ये मैच काफी इंतजार के बाद खत्म हुआ जॉन इसनर ने आखिरी सेट 70-68 से अपने नाम किया और निकोलस माहुत को 6-4, 3–6, 6–7 (7–9), 7–6 (7–3), 70-68 से हराया. हैरानी की बात ये रही कि आखिरी सेट का गेम 8 घंटे और 11 मिनट तक खेला गया. इस मैच के 5वें सेट में 138 गेम खेले गए और टेनिस इतिहास में पहला ऐसा मौका था जब किसी मैच में कुल 183 गेम खेले गए थे.