Eklavya Jagal: एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के दसवीं कक्षा के छात्र एकलव्य जगल ने हाल ही में 17वीं राष्ट्रीय शॉर्ट ट्रैक स्पीड आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में जूनियर बी (15-17 वर्ष) आयु वर्ग के फाइनल में पोल ​​स्थान हासिल किया है. ये प्रतियोगिता 30 और 31 मई 2022 तक आईस्केट, गुरुग्राम हरियाणा में आयोजित की गई. 


पूरे देश के एथलीट थे शामिल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रतियोगिता का आयोजन आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया, जोकि भारतीय ओलंपिक संघ से संबद्ध है. हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, यूपी, उत्तराखंड और कई अन्य राज्यों के 100 से अधिक एथलीटों ने प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भाग लिया.


पिछले 5 साल से जीत रहे एकलव्य


एकलव्य पिछले 5 सालों से लगातार राष्ट्रीय शॉर्ट ट्रैक आइस स्केटिंग स्वर्ण पदक धारक हैं. वहीं एकलव्य पिछले 7 सालों से स्केटिंग कर रहा है और उसने विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय स्तर की आइस/इनलाइन स्केटिंग प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते हैं. जनवरी 2020 में एकलव्य ने सिंगापुर में आयोजित एसईए (दक्षिण पूर्व एशिया) ओपन ट्रॉफी में कांस्य पदक जीता.


इंटरनेशनल मेडल भी जीत चुके हैं


अक्टूबर 2018 में, एकलव्य ने मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में ओ'ब्रायन ग्रुप एरिना डॉकलैंड्स में 2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में मिडगेट आयु वर्ग के तहत 500 मीटर फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया था. एकलव्य का 2024 और शीतकालीन ओलंपिक 2026 में युवा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना है और वो बर्फ पर भी अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत कठिन प्रशिक्षण ले रहे हैं. वह सुबह 4:30 बजे सुबह के फिटनेस प्रशिक्षण के लिए उठते हैं जिसमें 7-8 किलोमीटर दौड़ना शामिल है, इसके बाद स्थिर और गतिशील कसरत और स्केटिंग अभ्यास शामिल हैं.