WFI chief accused of sexual harassment: दुनियाभर के मंचों पर भारत को पदक दिलाने वाले पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. पहलवानों ने महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में धरना दिया और उन्हें फेडरेशन के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की. मामला बढ़ता देख खेल मंत्रालय ने संज्ञान लिया और फेडरेशन को नोटिस जारी कर 72 घंटे में आरोपों पर जवाब देने को कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रालय ने कहा, ‘अगर WFI अगले 72 घंटों में जवाब नहीं देता है तो राष्ट्रीय खेल विकास संहिता, 2011 के प्रावधानों के तहत फेडरेशन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जुटे पहलवानों के घटनाक्रम को देखते हुए खेल मंत्रालय ने लखनऊ में होने वाले शिविर को भी रद्द कर दिया है.


दरअसल, बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गए. विनेश फोगाट ने रोते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया कि वो लंबे समय से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में नेशनल कैंप में भी कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है.


कुछ महिलाएं अध्यक्ष के इशारे पर करती हैं काम


उन्होंने कहा कि कैंप में कुछ ऐसी महिलाएं हैं जो WFI अध्यक्ष के इशारे पर पहलवानों से बात करती हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस तरह के शोषण का उन्होंने कभी सामना नहीं किया है. विनेश फोगाट ने इस पूरे मामले को लेकर बजरंग पूनिया के साथ गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. पूनिया ने कहा, ‘हम गृह मंत्री से मिले थे और उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि आपको न्याय मिलेगा.’


धरने में शामिल भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि महिला पहलवानों को कई तरह की परेशानी होती है, कोच महिला खिलाड़ियों का उत्पीड़न करते हैं. कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला खिलाड़ियों का शोषण किया गया. वो तानाशाह हैं. यहां अगर किसी भी खिलाड़ी को कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार कुश्ती संघ के अध्यक्ष ही होंगे. वहीं ओलंपियन बजरंग पूनिया ने कहा, 'हम चाहते हैं कि फेडरेशन में बदलाव हो. भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा पहलवानों को परेशान किया जा रहा है. जो लोग WFI का हिस्सा हैं, उन्हें इस खेल के बारे में कुछ नहीं पता है.' 


पीएम मोदी से मिलने के बाद मिली धमकी


विनेश ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के बाद पीएम मोदी से मिलकर इन मुद्दों के बारे में उन्हें बताने की हिम्मत जुटाई, लेकिन इसके बाद WFI के मुखिया की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. विनेश ने कहा, ‘10-20 ऐसी महिला पहलवान हैं जिन्होंने बृजभूषण शरण सिंह द्वारा किए यौन शोषण के बारे में बताया है. उन्होंने मुझे अपनी कहानी सुनाईं. मैं उनका नाम नहीं ले सकती लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात होगी तो मैं नामों के बारे में बता सकती हूं.’


दिल्ली में धरना देने वाले पहलवानों में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के अलावा रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, वर्ल्ड चैंपियन सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा और सुमित मलिक का नाम शामिल है. जंतर मंतर पर कुल 30 पहलवान धरने में शामिल हुए थे.


सभी आरोपों को बृजभूषण शरण सिंह ने खारिज कर दिया और पद से हटने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है, फिर पद क्यों छोड़ना? बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर एक भी महिला का यौन शोषण का आरोप साबित होता है तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं