अंबानी परिवार बॉक्सिंग में खेलेगा दांव? स्टार प्लेयर ने किया खुलासा, लोगन पॉल से होगी टक्कर
Advertisement
trendingNow12563115

अंबानी परिवार बॉक्सिंग में खेलेगा दांव? स्टार प्लेयर ने किया खुलासा, लोगन पॉल से होगी टक्कर

Boxing: UFC और MMA स्टार कॉनर मैकग्रेगर ने अचानक बड़ा खुलासा किया है. वह भारत के एक शो डाउन में लोगन पॉल को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस बारे में अंबानी परिवार को सहमति दी. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कॉनर मैकग्रेगर ने इस बात की जानकारी दी है. 

 

Logan Paul

Boxing: UFC और MMA स्टार कॉनर मैकग्रेगर ने अचानक बड़ा खुलासा किया है. वह भारत के एक शो डाउन में लोगन पॉल को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस बारे में अंबानी परिवार को सहमति दी. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कॉनर मैकग्रेगर ने इस बात की जानकारी दी है. मैकग्रेगर UFC चैंपियन रह चुके हैं लेकिन उन्होंने पिछले तीन साल से पैर में इंजरी के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है.

आखिरी बार कब उतरे थे मैकग्रेगर

मैकग्रेगर ने अपना आखिरी मैच डस्टिन पॉयरियर के खिलाफ खेला था. इसमें उन्हें हार ही नहीं झेलनी पड़ी थी बल्कि पैर भी टूट गया था. इसके बाद से उन्होंने किसी का मुकाबला नहीं किया है, लेकिन अब लोगन पॉल को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में फैंस को इस बात की जानकारी दी है. जून में UFC 303 में उनका मुकाबला माइकल चैंडलर से होना था, लेकिन पैर में चोट लगने के कारण उन्होंने प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया.

मैकग्रेगर ने किया पोस्ट

मंगलवार को कॉनर मैकग्रेगर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, '(इलिया) टोपुरियो के साथ मुकाबले की अफवाहें झूठी हैं. मैं अंबानी परिवार के साथ भारत में एक मुक्केबाजी प्रदर्शनी में लोगन पॉल का सामना करने के लिए प्रारंभिक समझौते पर हूं. मैंने सहमति दे दी है. इसके बाद मैं ऑक्टागन में अपनी वापसी की कोशिश करूंगा.' 

ये भी पढ़ें.. VIDEO: डी गुकेश का चेन्नई में ग्रैंड वेलकम, जुटी सैकड़ों की भीड़, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

कौन हैं लोगन पॉल?

लोगन पॉल एक यूट्यूबर हैं जो अभी तक फिलहाल चार प्रदर्शनी मुक्केबाजी मुकाबलों में भी दिखाई दिए हैं. उन्होंने पहले KSI के साथ ड्रॉ खेला और फिर उसी प्रतिद्वंद्वी से हार गए. अब उनके लिए कॉनर मैकग्रेगर के खिलाफ चैलेंज लेकर मौके पर चौका लगाने का शानदार मौका होगा. 

TAGS

Trending news