नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन की आज (1 मार्च) वतन वापसी होगी. पाकिस्तान ने उन्हें बुधवार को हिरासत में लिया था. तब से ही सारा देश उनकी वापसी की कामना कर रहा है. आम नागरिकों से लेकर सेलिब्रिटी तक सब अभिनंदन के शौर्य को सलाम कर रहे हैं. गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, इरफान पठान से लेकर बबीता फोगाट तक अनेक खिलाड़ियों ने अभिनंदन के बहादुरी को सलाम करते हुए ट्वीट किए. देशवासियों की दुआएं रंग लाईं और पाकिस्तान इस बहादुर विंग कमांडर को भारत को सौंपने को तैयार हो गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बबीता फोगाट ने गुरुवार (28 फरवरी) को विंग कमांडर का अभिनंदन करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मिग-21 से एफ-16 उड़ाऊं... तब अभिनंदन नाम कहाऊं! बबीता ने इससे पहले 27 फरवरी को ट्वीट किया, ‘विंग कमांडर अभिनंदन की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रही हूं. उनके साथ किए जा रहे व्यवहार ने विचलित कर दिया है. उनके मानवाधिकारों की रक्षा की जाए. सरकार से ये मांग है कि उनकी जल्द से जल्द स्वदेश वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं.’ 

भारत को कुश्ती में अनेक मेडल दिला चुकीं बबीता ने भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भी सेना को सलाम किया था. उन्होंने 25 फरवरी को ट्वीट किया था, ‘ये हुई ना बात!  हमारी सेना ने सुबह सुबह ये न्यूज देकर दिल कर दिया. मैं अपनी वायु सेना को सलाम करती हूं. जय हिंद जय भारत.’  
 



पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अभिनंदन को सलाम करते हुए ट्वीट किया, ‘बंदी बनकर भी वे निडर हैं. सर ऊंचा कर दिया है. फिलहाल उम्मीद नहीं कर सकता हूं कि उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी. जल्दी ही सकुशल वापसी की उम्मीद करता हूं.’

इससे पहले 27 फरवरी को गौतम गंभीर ने मेजर गौरव आर्य (रिटायर्ड) के ट्वीट को रीट्वीट किया था. इसमें विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर के साथ लिखा था, ‘इस तस्वीर को याद रखिए. इसे दिलोदिमाग में बसा भी लीजिए. यह आपका बेटा है. यह आपका भाई है. यह आपका दोस्तत है. यह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन है. इन्होंने हमारे लिए अपना खून बहाया है. कभी माफ मत करना. कभी मत भूलना.’ 

इरफान पठान ने भी ट्वीट कर अभिनंदन के शौर्य की तारीफ करते उनकी रिहाई की कामना भी की. उन्होंने लिखा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो देखते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है. उनको देखकर पता चलता है कि आप बिना शोरशराबे के भी बेहद मजबूत हो सकते हैं. उनकी वापसी की दुआ कर रहा हूं.’