FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप ने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने बताया कि उसने कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 तक चार साल के व्यावसायिक करार से रिकॉर्ड 7 अरब 50 करोड़ डॉलर का राजस्व हासिल किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीफा वर्ल्ड कप ने तोड़े सभी रिकॉर्ड्स


फीफा वर्ल्ड कप ने अपने 200 से अधिक सदस्य देशों के अधिकारियों के समक्ष आय का खुलासा किया. रूस में 2018 में हुए वर्ल्ड कप  से जुड़े चार साल के चक्र में हुई राजस्व कमाई से यह एक अरब डॉलर अधिक है.


FIFA WC 2022 Qatar vs Ecuador Highlights: इक्वाडोर ने बदला इतिहास, कतर का हार से आगाज, Video देखने के लिए यहां क्लिक करें


व्यावसायिक अनुबंधों से यह अतिरिक्त कमाई


फीफा वर्ल्ड कप के मेजबान देश के साथ हुए व्यावसायिक अनुबंधों से यह अतिरिक्त कमाई हुई है. कतर एनर्जी शीर्ष स्तर के प्रायोजक के रूप में जुड़ा है और तीसरे टीयर के प्रायोजकों में कतर का बैंक क्यूएनबी और टेलीकॉम कंपनी ओरेडू शामिल है. फीफा के साथ इस साल दूसरे टीयर का प्रायोजक वित्तीय कंपनी क्रिप्टो.कॉम भी जुड़ी.


(Source - PTI)