पेरिस: रीयाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान फीफा के वर्ष के कोच पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं. इस पुरस्कार के लिये 12 नामितों की सूची गुरुवार (17 अगस्त) को जारी की गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिदान के अलावा जो अन्य पुरस्कार की दौड़ में हैं उनमें चेल्सी को इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब दिलाने वाले एंटोनियो कोंटे, मैनचेस्टर यूनाईटेड के कोच जोस मारिन्हो और युवेंटस के मासिमिलियानो अलेग्री भी शामिल हैं.


जिदान ने रीयाल मैड्रिड कोच के रूप में इस साल अच्छी सफलताएं हासिल की. उनकी टीम ने यूरोपीय कप का बचाव किया और वह चैंपियन्स लीग में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी.


यही नहीं रीयाल ने ला लिगा भी जीता. यह 1958 के बाद पहला अवसर है जबकि उसने एक साल में स्पेन और यूरोप दोनों के खिताब जीते.


जिदान ने पिछले साल जनवरी में राफेल बेनिटेज की जगह कोच पद संभालने के बाद कुल सात खिताब अपनी टीम को दिलाये हैं जिनमें यूएफा सुपर कप और स्पेनिश सुपर कप भी शामिल हैं.