ब्रिसबेन : हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई.सिद्धू ने फाइनल में 240.8 अंक हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की एलीना गालिबोविच को पीछे छोड़ दिया जिसे 238.2 अंकों के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. यह उनका लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता. लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग इसमें चौथे और रविकुमार पांचवें स्थान पर रहे. नारंग ने क्वालीफिकेशन में 626.2 स्कोर करके राष्ट्रमंडल रिकार्ड बनाया था.


यह भी पढ़ें : निशानेबाजी में हीना सिंधू और जीतू राय ने जीता गोल्ड मैडल


गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए आईएसएसएफ विश्व कप में भारत का अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन रहा था. इसी प्रतियोगिता में सिद्धू ने जीतू राय के साथ फाइनल्स में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में पीला तमगा जीता था. 


यह भी पढ़ें : टीम इंडिया भले जीत जाए T-20 सीरीज, पर नंबर 1 बनेगी पाकिस्तान टीम


इससे पहले मई में, लिबरेशन प्लेजन 2017 निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में भी हिना सिद्धू ने कांस्य पदक जीता था. यह पदक भी हिना ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ही जीता था.