नई दिल्ली : रैसलमेनिया33 में रोमन रेंस के हाथों हार के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई के लीजेंड  अंडरटेकर ने रैसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया. अंडरटेकर के रैसलमेनिया को अलविदा कहने के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में मानो एक युग का अंत हो गया है. अब 'डैडमैन' अपने फैंस को कभी रेसलिंग रिंग में नहीं दिखेगा, इसलिए आखिरी बार देख लीजिए अपने 'डैडमैन' की आखिरी एंट्री.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO : अंडरटेकर को हरा 10 मिनट तक चुप खड़े रहे रोमन रेंस, फिर छोड़ दिया रिंग


अंडरटेकर पिछले 27 सालों से डब्लयूडब्ल्यू की दुनिया और अपने फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं. अंडरटेकर का मेनिया में रिकॉर्ड 23-2 है और निश्चित ही अगर जो इस साल रैसलमेनिया में हुआ उसे सच माने, तो उनका रिकॉर्ड 23-2 ही रहेगा.


Wrestle Mania 33 : रोमन रेंस से हारने के बाद अंडरटेकर ने WWE से लिया संन्यास


अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान काफी बड़े मैच लड़े और जीते. अंडरटेकर की रिंग में एंट्री करने का अंदाज काफी निराला है, जब भी उनका म्यूजिक बजता है पूरे एरीना में अंधेरा हो जाता है और धूए के बीच वो रिंग में धीरे-2 एंट्री करते हैं.



रैसलमेनिया का मेन इवेंट अंडरटेकर और रोमम रेंस के बीच हुआ. रोमन रेंस के स्पीयर और सुपरमैन पंच के आगे द डैडमैन की  एक न चली और रैसलमेनिया में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 


मैच के बाद जब अंडरटेकर रिंग में उठाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी हालत काफी बुरी थी. फैंस भी अंडरटेकर का नाम का जाप कर रहे थे, फैंस की आखें नम थी. उनके मन में हार का गम था. अंत में  रिंग में अंडरटेकर ने अपने रैसलिंग गीयर में दिखे लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने, अपने ग्लव्स, कोट और हैट को उतरा दिया और रिंग के बीच में रख दिया. जिससे साफ हो गया था कि डैडमैन ने संन्यास ले लिया है.


लाइट्स बंद होने के बाद एकदम से रिंग में आ जाते हैं अंडरटेकर 


जब भी अंडरटेकर का म्यूजिक बजता है तो पूरे एरिना में हर तरफ अंधेरा छा जाता है. अचानक से सभी को डैडमैन द अंडरटेकर रिंग में खड़े हुए नजर आते हैं. ये प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के सबसे आइकॉनिक पलों में से एक हैं. इतने साल बीत जाने के बाद भी अंडरटेकर के इस तरह रिंग में आने की वजह से उन्हें बहुत चीयर किया जाता है.


डरटेकर से जुड़ी कुछ खास बातें- 


बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि अंडरटेकर का पूरा नाम मार्क विलियम कैलेवे है. केन उनके शौतेले भाई हैं.


he Brothers of Destruction सीरीज में इन दोनों ने कई फाइट लड़ीं. कई फाइट में अंडरटेकर को केन ने बचाया भी.


मार्क विलियम कैलावे (जन्म - 24 मार्च 1965) एक अमेरिकी पेशेवर पहलवान हैं, अपने रिंग नाम 'द अंडरटेकर ' से बेहतर जाने जाते हैं.


कैलावे ने सन् 1984 में वर्ल्ड क्लास चैम्पियनशिप रेसलिंग के साथ अपनी रेसलिंग कॅरियर की शुरुआत की. सन् 1989 में, वे "मीन" मार्क कैलस के नाम से वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग (डब्ल्यूसीडब्ल्यू (WCW)) में शामिल हुए.