नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) की आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी  (Yoshiro Mori) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मोरी ने हाल ही में महिलाओं को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें कहीं थी, जिसके चलते अब उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा है. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक गेम्स को पिछले साल कोरोना वायरस के चलते एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था.


'बहुत अधिक बोलती हैं महिलाएं'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

83 साल के मोरी (Yoshiro Mori) जापान के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने हाल ही में महिलाओं को लेकर कहा था कि वे बहुत अधिक बोलती हैं. उन्होंने कहा, 'महिलाओं के बीच में प्रतिस्पर्धा की भावना रहती है, इसी लिए वे हमेशा बहुत ज्यादा बोलती हैं.' मोरी (Yoshiro Mori) के इस बयान के बाद जापान में लैंगिक समानता को लेकर बहस शुरू हो गई और अंत में मोरी को अपना इस्तीफा देना पड़ा.


देना पड़ा इस्तीफा


मोरी (Yoshiro Mori) को महिलाओं के ऊपर की गई बातों के चलते अपना इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने आयोजन समिति की कार्यकारी बोर्ड बैठक में कहा, 'मैं आज से अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. उम्मीद है कि बोर्ड अपने उत्तराधिकारी का चयन जल्द करेगा.  हालांकि बाद में मोरी ने अपने बयान को लेकर खेद भी जताया था, लेकिन टेलीविजन विशेषज्ञों और प्रायोजकों के दबाव और इसके खिलाफ चले ऑन-लाइन अभियान के बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया.


23 जुलाई से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ


टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आयोजन पिछले साल जुलाई में होना था, लेकिन दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया. अब ओलंपिक इस साल 23 जुलाई 2021 से आयोजित होंगे. जबकि ओलंपिक खेलों का आखिरी दिन 8 अगस्त 2021 होगा.