Junior Asia Cup: पाकिस्तान पर फाइनल में टूट पड़ा भारत, खिताब की हैट्रिक लगाकर रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow12544281

Junior Asia Cup: पाकिस्तान पर फाइनल में टूट पड़ा भारत, खिताब की हैट्रिक लगाकर रचा इतिहास

Junior Hockey Team: जूनियर हॉकी एशिया कप 2024 में भारतीय टीम पाकिस्तान पर बुरी तरह टूट पड़ी. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. भारत ने 5-3 से पाकिस्तान को मात देकर खिताब की हैट्रिक लगा दी है.

 

Hockey Team

Junior Hockey Team: जूनियर हॉकी एशिया कप 2024 में भारतीय टीम पाकिस्तान पर बुरी तरह टूट पड़ी. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. भारत ने 5-3 से पाकिस्तान को मात देकर खिताब की हैट्रिक लगा दी है. 5वीं बार जूनियर एशिया कप में भारत चैंपियन बना है. भारत ने पाकिस्तान को खिताबी जंग में शानदार खेल दिखाते हुए 5-3 से करारी शिकस्त दी है.

पहली बार 2004 में जीता था भारत

भारत ने इससे पहले भारत ने ये खिताब 2004, 2008, 2015 और 2023 में जीता था. अब 5वीं बार एक बार फिर टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया है. मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत शानदार थी, लेकिन भारत का पलटवार ऐसा था कि पाक टीम वापसी करने में नाकाम रही. पाकिस्तान ने तीसरे ही मिनट में पहला गोल दागा था लेकिन अराइजीत सिंह हुंडल पाक टीम पर भारी पड़ गए. उन्होंने कुछ सेंकेड में ही पाकिस्तान की लीड को खत्म किया.

हुंडल ने पाकिस्तान के जख्म पर ठोकी कील

अराईजीत सिंह पहले गोल के बाद ही नहीं थमें, उन्होंने दूसरे हाफ में एक बार फिर गोल दागकर ब्लू आर्मी को बढ़त दिला दी. इसके बाद दिलराज सिंह ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और तीसरा गोल दाग पाकिस्तान पर बने प्रेशर को डबल कर दिया.

पाकिस्तान ने की वापसी

3-1 से पिछड़ने के बाद भी पाकिस्तान टीम पीछे नहीं हटी. 30वें और 39वें मिनट में सूफियान खान ने दो पेनल्टी गोल दागे और मैच में जानडाल दी. मुकाबला रोमांचक मोड़ ले चुका था क्योंकि अगले 8 मिनट तक टीमें बराबरी पर थीं. लेकिन अराईजीत हुंडल एक बार फिर पाकिस्तान के लिए काल साबित हुए और चौथा गोल दाग भारत को आगे कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान वापसी करने में नाकाम रही और 54वें मिनट में भारत की तरफ से एक और गोल आया. इसके साथ ही भारत ने 5वां खिताब अपने नाम किया.

Trending news