सहवाग ने टीम इंडिया के कोच बनने लिए भेजा दो लाइन का CV !
नई दिल्लीः टीम इंडिया के नए कोच के लिए कई आवेदन आ चुके हैं, लेकिन सबसे अनोखा आवेदन आया नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग का. आपको जानकर हैरानी होगी की कमेंट्री करने वाले वीरू ने भी टीम का कोच बनने की इच्छा जताई है. वीरू ने इसके लिए आवेदन कुछ ऐसा दिया कि बीसीसीआई को कहना पड़ा फिर से एप्लाई करें. हुआ यूं कि अपनी बिंदास बल्लेबाजी, बिंदास कमेंट्री और ट्विटर पर भी अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर वीरू ने टीम इंडिया के कोच बनने के लिए जो एप्लिकेशन दी उसमें सिर्फ दो लाइनें लिखी.
विराट कोहली बोले- कोच कुंबले के साथ कोई विवाद नहीं, अफवाहें मत फैलाइये
जी हां कोच के पद की इस दौड़ में एक नाम अखिरी समय में शामिल हुए वीरेंद्र सहवाग ने सिर्फ 2 लाइन का रेज़्यूमे बीसीसीआई को भेजा. सहवाग ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन करते हुए लिखा- किंग्स इलेवन पंजाब मेंटॉर और कोच हूं और इन भारतीय खिलाड़ियों के साथ पहले खेल चुका हूं. इसके बाद बोर्ड की ओर से उनसे डिटेल सीवी भी अटैच करने के लिए कहा गया है. डिटेल सीवी आने के बाद सहवाग को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
VIDEO : कोच कुंबले ने कोहली को 20 मिनट तक करवाई नेट प्रैक्टिस
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) बनाई है जिसमें सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण हैं. इन्हें ही नया कोच चुनना है. बताया जा रहा है कि कोच के लिए ये तीनों लंदन से ही इंटरव्यू लेंगे. सहवाग भी फिलहाल इंग्लैंड में हैं. एजबैस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान वे कमेंट्री करते हुए नजर आए. उनके साथ सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर भी कमेंट्री करते दिखे थे. खबर है कि सहवाग Skype के जरिए इंटरव्यू के लिए जुड़ेंगे.
कोहली फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंचे माल्या, टीम इंडिया ने काटी कन्नी
सहवाग के अलावा टीम इंडिया के कोच के लिए एप्लाई करने वालों में टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पाइबस, डोड्डा गणेश के नाम शामिल है. टीम इंडिया के वर्तमान कोच अनिल कुंबले भी कोच के इंटरव्यू में एक प्रतिभागी माने जाएंगे.