WWE रिंग में लड़ने वाली कविता देवी के वीडियो ने यूट्यूब पर मचाई धूम
कविता देवी का मुकाबला 32 विमेन के इस एलिमिनेशन टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की डकोटा काई के साथ हुआ.
नई दिल्ली: पिछले महीने WWE में लड़ने वालीं पहली भारतीय महिला बनीं द ग्रेट खली की शिष्या कविता देवी का यूट्यूब पर वीडियो आ चुका है. WWE ने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कविता की फाइट का पहला वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कविता न्यूजीलैंड की रैसलर डकोटा काई के साथ रिंग में लड़ती हुई नजर आ रही हैं.
WWE ने 14 जुलाई से शुरु हुए 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट के वीडियो रिकॉर्ड किए थे जिन्हें अब धीरे-धीरे यूट्यूब पर डाल जा रहा है. मालूम हो इस मैच के पहले ही राउंड में कविता देवी हारकर बाहर हो गई थीं लेकिन वे इस रिंग में उतरने वाली पहली भारतीय महिला जरूर बन गई हैं. उनका मुकाबला 32 विमेन के इस एलिमिनेशन टूर्नामेंट में डकोटा काई के साथ हुआ.
US Open: रोजर फेडरर तीसरे दौर में, राफेल नडाल को बहाना पड़ा पसीना
'में यंग क्लासिक' टूर्नामेंट का आयोजन WWE की ग्रेटेस्ट विमेन रेसलर्स में से एक रहीं WWE हॉल ऑफ़ फेमर 'मे यंग' की याद में किया गया है. यह एक एलिमिनेशन टूर्नामेंट हैं जिसमें विश्व के कई देशों से टॉप महिला रैसलर्स ने हिस्सा लिया है. अमेरिका, न्यूजीलैंड, जर्मनी, जापान, मेक्सिको, चीन और भारत जैसे सभी बड़े देशों से महिला रैसलर्स इस टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंची हैं.
रिंग में लड़ाई के दौरान कविता और डकोटा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन इस हार्ड हिटिंग कॉन्टेस्ट में डकोटा की स्पीड और ताकत के सामने कविता ज्यादा देर तक टिक नहीं पाईं. काई ने एक बेस रनिंग किक और टॉप रोप से सोल स्टोम्प ऑफ लगाकर जीत दर्ज की. हांलाकि माना जा रहा है कि इससे कविता की राह में रोड़ा नहीं अटकेगा. उन्हें हारने के बावजूद NXT में बुक किया जा सकता है. क्योंकि क्रूज़रवेट क्लासिक में नहारने वाले रैसलर को NXT के लिए बुक किया गया था.