IND vs AUS: बुमराह इतिहास रचने से 5 विकेट दूर, खतरे में 52 साल पुराना रिकॉर्ड, कपिल देव हो जाएंगे पीछे
Advertisement
trendingNow12584015

IND vs AUS: बुमराह इतिहास रचने से 5 विकेट दूर, खतरे में 52 साल पुराना रिकॉर्ड, कपिल देव हो जाएंगे पीछे

India vs Australia 5th Test: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में गुच्छों में विकेट झटके हैं. चौथे टेस्ट तक बुमराह 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, अब उनके रेडार में दो महारिकॉर्ड और भी हैं. सिडनी टेस्ट में पंजा खोलते ही बुमराह रिकॉर्डधारी बन जाएंगे. 

 

Jasprit Bumrah

India vs Australia 5th Test: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में गुच्छों में विकेट झटके हैं. चौथे टेस्ट तक बुमराह 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, जिसमें सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट और सबसे ज्यादा 907 आईसीसी रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने. अब उनके रेडार में दो महारिकॉर्ड और भी हैं. सिडनी टेस्ट में पंजा खोलते ही बुमराह रिकॉर्डधारी बन जाएंगे. 

30 विकेट ले चुके बुमराह

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 4 टेस्ट में 30 विकेट झटक दिए हैं. अब जसप्रीत बुमराह द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. इस मुकाम को हासिल करने से बुमराह महज 5 विकेट दूर हैं. यदि 3 जनवरी से सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच में 6 विकेट झटक देते हैं तो लेग स्पिनर बीएस चंद्रशेखर का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उन्होंने 1972-73 में इंग्लैंड दौरे पर 35 विकेट झटके थे. 

खतरे में कपिल देव का रिकॉर्ड

विदेश में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिशन सिंग बेदी के नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1977-78 में 5 मैच में 31 विकेट झटके थे. खतरे में कपिल देव का भी रिकॉर्ड है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 32 विकेट झटके थे और द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने थे. 

ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: मेलबर्न में हम कहां हारे... रवि शास्त्री ने बताए 3 'गुनहगार', पैर पर मारी कुल्हाड़ी

2-1 से आगे ऑस्ट्रेलिया 

बीजीटी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे चल रही है. मेलबर्न में टीम इंडिया को 184 रन से हार झेलनी पड़ी थी. अब आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगा. भारत को हर हाल में सिडनी में जीत दर्ज करनी होगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद होगी. 

Trending news