Asian Olympic Qualifiers: भारतीय निशानेबाजी टीम एशिया ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिताओं में दो मोर्चों - जकार्ता (राइफल/पिस्टल) और कुवैत सिटी (शॉटगन) पर लड़ रही है, इन दोनों में उनका एक और संतोषजनक दिन रहा. जहां योगेश सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल जीता, वहीं कुवैत सिटी में कम से कम दो महिला ट्रैप निशानेबाजों को क्वालिफिकेशन के पहले दिन के बाद अनुकूल स्थिति में रखा गया, जिससे वे सोमवार को टॉप छह फाइनल में जगह बना सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगेश ने जकार्ता में जीता गोल्ड


योगेश सिंह ने स्टैंडर्ड पिस्टल में गोल्ड मेडल के लिए 572 का स्कोर किया और साथ ही अमित कुमार (565) और ओम प्रकाश (553) के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. इससे भारत को 14 मेडल, 10 सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज मेडल की अपराजेय संख्या मिली है. योगेश एंड कंपनी मंगलवार को 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल मेन में एशिया ओलंपिक क्वालीफिकेशन राइफल/पिस्टल जकार्ता में भारत की सफल भागीदारी के लिए उतरेगी.


कुवैत में महिला ट्रैप निशानेबाज फाइनल की दौड़ में


उस दिन कुवैत सिटी में पुरुष और महिला ट्रैप के साथ शुरू हुई शॉटगन क्वालिफिकेशन में श्रेयसी सिंह पहले 75 लक्ष्यों के बाद 71 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर थीं. भव्या त्रिपाठी भी पहले तीन राउंड के बाद 68 के साथ शीर्ष छह में थीं. मनीष कीर 65 के साथ 11वें स्थान पर हैं. क्वालीफिकेशन का ट्रैप फाइनल राउंड और फाइनल सोमवार को निर्धारित हैं और प्रत्येक में दो पेरिस ओलंपिक कोटा की पेशकश की जा रही है. भारत प्रत्येक इवेंट से एक कोटा छीन सकता है.


हॉकी में जापान ने जर्मनी को 1-1 से ड्रॉ पर रोका


इसके अलावा 2018 एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता जापान ने मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के एक महत्वपूर्ण लीग मैच में रविवार को वर्ल्ड नंबर 5 जर्मनी को पूल ए में 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. यह जापान के लिए सुपर संडे था, क्योंकि उन्होंने पहले हाफ में शानदार बचाव किया और फिर जर्मनी द्वारा पहला गोल करने के बाद बहुत आक्रामक तरीके से खेला और न केवल वापसी की और बराबरी की बल्कि जर्मनी को लगभग हार के कगार पर धकेल दिया. थोड़ा और धैर्य और भाग्य के साथ, जापान टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर सकता था और लगभग सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकता था. (IANS से इनपुट)