Rishabh Pant: टीम इंडिया में वापसी को तैयार ऋषभ पंत? वर्ल्ड कप 2023 से पहले सामने आई बड़ी खुशखबरी
World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) इस साल भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट से पहले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Rishabh Pant Injury Update: 5 अक्टूबर से भारत में 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होना है. साल 2011 के बाद ये पहला मौका है जब वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा. ऐसे में ये टूर्नामेंट काफी खास रहने वाला है. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ये खबर टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी हुई है जो दिसंबर 2022 के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.
वर्ल्ड कप 2023 से पहले सामने आई बड़ी खुशखबरी
पिछले साल दिसंबर में हुई कार दुर्घटना से ऋषभ पंत अभी भी उबर रहे हैं. इन सब के बीच उनकी वापसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पंत इन दिनों बेंगलुरु के नैशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) में है और पूरी फिटनेस हासिल करने के सफर में एक-एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नेट्स पर करीब 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों का सामना करने लगे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने विकेटकीपिंग का भी अभ्यास शुरू कर दिया है.
टीम इंडिया में वापसी को तैयार ऋषभ पंत?
टीम इंडिया को अगले दो-तीन महीनों में एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स खेलने हैं. एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा. इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खेलना नामुमकिन है. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी वापसी काफी कम है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम पंत के साथ लगातार काम कर रही है और पंत को जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट करना चाहती है.
साल 2013 से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार
साल 2011 के बाद ये पहला मौका है जब वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है, ऐसे में भारतीय फैंस को इस बार टीम से काफी उम्मीद रहने वाली हैं. लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी जरूर खलेगी. टीम इंडिया ने आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत में ही जीता था.