आगराः ताज नगरी के एक छात्र द्वारा बनाई घड़ी अब चर्चा का विषय बनी हुई है, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीटूट का छात्र सम्पन्न सक्सेना ने 67 इंच की घड़ी बनाई है. सम्पन्न के मुताबिक यह दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी है, इससे पहले 57 इंच की घड़ी अभी तक बनाई गई है, जो लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ऐसे में सम्पन्न का कहना है कि उन्होंने रिकॉर्ड ब्रेक किया है और अब वह लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाएंगे. शिकोहाबाद निवासी सम्पन्न ने घड़ी बनाने की प्रेरणा अपने पिता से ली है, जिन्होंने खुद 54 इंच की घड़ी बनाकर एक वक्त रिकॉर्ड कायम किया था.



इस घड़ी को बनाने में 45 दिन का वक्त लगा था. ट्राइकलर में नज़र आ रही दीवार घड़ी देखते ही बनती है.इस घड़ी की खासियत यह है कि इसे 15 मिनट में कहीं भी फोल्ड कर कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है.